Baghpat News: छोटी सी बात बनी बड़ा बवाल, कहासुनी के बाद जमकर हुई मारपीट

Baghpat News: बागपत के शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गायत्री पुरम मोहल्ले में दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी ने अचानक उग्र रूप ले लिया और देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया।;

By :  Paras Jain
Update:2025-04-14 13:06 IST

छोटी सी बात बनी बड़ा बवाल, कहासुनी के बाद जमकर हुई मारपीट (Social media)

Baghpat News: बागपत के शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गायत्री पुरम मोहल्ले में दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी ने अचानक उग्र रूप ले लिया और देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया। घटना में दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए। घटना का वीडियो किसी स्थानीय व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दोनों पक्षों के बीच बढ़ा तनाव

दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ा और कुछ ही देर में मामला हाथापाई में बदल गया। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश भी की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पहले किसी बात को लेकर बहस हुई थी, जो धीरे-धीरे मारपीट में तब्दील हो गई। फिलहाल, इस घटना में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन मारपीट से कुछ लोगों को हल्की चोटें जरूर आई हैं।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और उसमें दिख रहे लोगों की पहचान कर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। पुलिस मामले की गहराई से तफ्तीश कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है। इस पूरे घटनाक्रम से मोहल्ले में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बन गया था, हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया है ।

Tags:    

Similar News