Lucknow News: प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बोले अखिलेश-सरकार के पास सिर्फ झूठे आश्वासन के अलावा नहीं कुछ

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने बयान में भारतीय जनता पार्टी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के तहत प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेहद दयनीय हो चुकी है।;

Update:2025-03-06 19:01 IST

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने बयान में भारतीय जनता पार्टी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के तहत प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेहद दयनीय हो चुकी है। अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और संसाधनों की भारी कमी है, जिसके कारण गरीबों को दवा और इलाज नहीं मिल पा रहा है। मरीज और उनके तीमारदार इलाज के लिए भटक रहे हैं।

बीजेपी सरकार के झूठे दावे और आधे-अधूरे मेडिकल कॉलेज

अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि वह स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर झूठे दावे करती है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों की भारी कमी है और कई जिलों में मेडिकल कॉलेजों के नाम पर सिर्फ आधी-अधूरी बिल्डिंगें ही खड़ी हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से लेकर मेडिकल कॉलेजों तक डॉक्टरों और अन्य स्टाफ की कमी का सामना किया जा रहा है। इस स्थिति के बावजूद सरकार के पास सिर्फ झूठे आश्वासन देने के सिवा कुछ नहीं है।

सरकार की नाकामी और भ्रष्टाचार पर सख्त टिप्पणी

सपा अध्यक्ष ​अखिलेश यादव ने कहा कि अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में पर्याप्त संसाधनों, जांच, मशीनों और आधुनिक उपकरणों के लिए बजट नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग को मिलने वाला बजट भ्रष्टाचार के कारण सही तरीके से उपयोग में नहीं आ रहा। पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था अब चौपट हो चुकी है और विभाग में कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार फैला हुआ है। गंभीर मरीजों को इलाज और जांच के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है, जिसके कारण वे निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम में इलाज के लिए मजबूर होते हैं, जहां इलाज के नाम पर उनकी जेब काटी जाती है।

भाजपा सरकार से जनता परेशान

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने पिछले आठ वर्षों में स्वास्थ्य विभाग से लेकर पूरे तंत्र को बीमार बना दिया है। भाजपा की झूठ, लूट और बेईमानी के कारण प्रदेश की जनता परेशान और त्रस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता की समस्याओं का समाधान करने के बजाय विपक्षी दलों पर झूठे और अनर्गल आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने का षड्यंत्र करती रहती है।

Tags:    

Similar News