Aligarh News: आईपीएस अधिकारी की बुद्धि खराब बताने वाले बीजेपी नेता पर धोखाधड़ी से लेकर कई मामले दर्ज
Aligarh News: आईपीएस अधिकारी के साथ भाजपा नेता द्वारा की गई गुंडई का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अलीगढ़ पुलिस द्वारा भाजपा नेता की कुंडली खंगालते हुए उसके खिलाफ शिकंजा कस कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ;
Aligarh News: आईपीएस अधिकारी के साथ भाजपा नेता द्वारा की गई गुंडई का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अलीगढ़ पुलिस द्वारा भाजपा नेता की कुंडली खंगालते हुए उसके खिलाफ शिकंजा कस कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Aligarh News: भाजपा नेता राकेश सहाय के द्वारा आईपीएस अधिकारी कुलदीप सिंह गुनावत को देहली गेट थाने के बाहर गुंडई दिखाते हुए बोला था कि तुम्हारी बुद्धि खराब हो गई है। भाजपा नेता राकेश सहाय के द्वारा आईपीएस अधिकारी कुलदीप सिंह गुनावत को बुद्धि खराब होने की बात कही जाने के बाद दोनों के बीच जमकर हॉट टॉक हो गई थी। जिसके बाद आईपीएस अधिकारी के साथ भाजपा नेता द्वारा की गई गुंडई का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अलीगढ़ पुलिस द्वारा भाजपा नेता की कुंडली खंगालते हुए उसके खिलाफ शिकंजा कस कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इन धाराओं में दर्ज है मुकदमा
आपको बता दें कि अलीगढ़ देहली गेट थाने पर पुलिसकर्मियों ओर आईपीएस अधिकारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के साथ अभद्रता करने वाले भाजपा नेता राकेश सहाय के संबंध में पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई हैं। इसके साथ एक अन्य प्रकरण में थाना महुआ खेड़ा पर मुकदमा अपराध संख्या 79ध्23 संगीन धाराओं पचब 420,406 504 506 में मुकदमा दर्ज हैं। इसके अलावा भाजपा नेता राकेश सहाय के खिलाफ सीआरपीसी 107 ध्116 के तहत अभियोग दर्ज हैं। थाने के गेट के बाहर खड़े होकर पुलिस अधिकारियों के साथ गुंडई करने वाले भाजपा नेता की अलीगढ़ पुलिस ने कुंडली खंगाल शिकंजा कसते हुए उसके काले कारनामों पर चिट्ठा उजागर कर उसके खिलाफ जोरों शोरों से कार्रवाई शुरू कर दी है।