Aligarh News: क्षत्रिय महासभा ने पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षदों का किया स्वागत
Aligarh News: सम्मान समारोह एटा चुंगी स्थित श्रीजी गार्डन में आयोजित किया जिसकी अध्यक्षता यतींद्र सिंह ने की।;
Aligarh News: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षदों का स्वागत किया। महासभा ने सम्मान समारोह एटा चुंगी स्थित श्रीजी गार्डन में आयोजित किया जिसकी अध्यक्षता यतींद्र सिंह ने की। गभाना नगर पंचायत अध्यक्ष अभिमन्यु राज सिंह ने अपने परिवार के विषय में सभी को बताते हुए संगठन द्वारा किए गए सम्मान का धन्यवाद दिया और क्षत्रिय समाज को एकजुट रहकर कार्य करने पर बल दिया।
Also Read
बरौली नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि मेरे प्रधानी के जितने भी अनुभव हैं उन सभी का उपयोग करके क्षेत्र में विकास करूंगा। पार्षद पुष्पेंद्र सिंह ने सरकार की नीतियों को बताते हुए। उनका लाभ उठाने की बात की। अनिल सेंगर ने कहा कि मैं निर्विरोध निर्वाचित हुआ जिसमें पार्टी के समस्त पदाधिकारिओं के साथ समाज का बड़ा योगदान रहा है। दिनेश जादौन और योगेंद्र पाल सिंह ने कहा कि आज हम लोगों को अपने महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलते हुए सर्व समाज की सेवा करने का बचन लेना चाहिए जिससे कि अखंड भारत बनाया जा सके। राकेश ठाकुर ने कहा कि मैं जिस वार्ड से जीता हूं वहां क्षत्रियों के मात्र 50 वोट हैं। लेकिन मुझे सभी समाज के लोगों ने मेहनत को देखते हुए समर्थन किया और मैं जीता हूं। अब समय जातिवाद का नहीं सभी को साथ लेकर चलने का है।
महानगर अध्यक्ष नेम सिंह सोलंकी ने संगठन द्वारा किए जा रहे कार्य को विस्तार से बताया। राजकुमार सिंह, अनुज प्रताप सिंह, अखिलेश तोमर संदीप चैहान एवम ममता राघव ने अपने विचार व्यक्त किए। डॉक्टर शैलेंद्र पाल सिंह ने संचालन किया एवं भावना चैहान ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में धीरू ठाकुर राहुल सेंगर, राम रक्षपाल सिंह सेंगर, डॉक्टर रामवीर सिंह, गोविंद सिंह, सूरज राघव, विवेक प्रताप सिंह, सुनील जादौन, अनूप राघव, पूजा सेंगर, राजू ठाकुर, विनोद चैहान, नरेश कुमार सिंह, नरेंद्र प्रताप सिंह, मनोज सिंह, विपिन सोलंकी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।