Aligarh News: नगला मसानी गौशाला मे श्री शिव महापुराण से पूर्व धूमधाम से निकाली गई भव्य कलश यात्रा
Aligarh News: कलश यात्रा गांधीवाड़ा कनवरीगंज कटरा गुड़िया बाग लकड़ी की ताल से नंदन अभिनंदन होते हुए दिल्ली गेट चौराहा से खैर रोड होते हुए गौशाला पहुंची।;
Aligarh News: गांधीवाड़ा कनवरीगंज स्थित गौशाला में विशाल महाशिवपुराण का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है। इससे पहले कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों बहनें पीले वस्त्र पहनकर और भाई बंधु समिति के सभी पदाधिकारी भोले बाबा का दुपट्टा ओढ़कर कलश यात्रा में शामिल हुए। ऐसा लग रहा था मानो अलीगढ में ही काशी नगरी बस गयी हो। कलश यात्रा का शुभारंभ पूज्या दीदी कृष्णा प्रिया ने लक्ष्मी नारायण लक्ष्यो के नेतृत्व में अपने हाथों से हरी झंडी दिखाकर किया। कलश यात्रा राधे-राधे भजन मंडली के सुमित गोटेवाल, गोपाल ने पूरे रास्ते भजन गाकर हरिगढ़ को काशी वृन्दावन मथुरा बना दिया।
कलश यात्रा गांधीवाड़ा कनवरीगंज कटरा गुड़िया बाग लकड़ी की ताल से नंदन अभिनंदन होते हुए दिल्ली गेट चौराहा से खैर रोड होते हुए गौशाला पहुंची। सभी भक्तों ने भोले बाबा के भजन गाकर गौशाला को काशी विश्वनाथ का मंदिर बना दिया और उसके बाद सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। दोपहर दो बजे भोले बाबा का आगमन हुआ और शिव महापुराण का शुभारंभ हुआ। अविनाश कौल और लक्ष्मी नारायण लक्षो ने बताया कि अलीगढ़ की पहली दो मंजिला गौशाला बिना किसी सरकारी अनुदान के चल रही है। यहां करीब 600 गायों का पालन-पोषण हो रहा है। यह कार्यक्रम हर साल गौ माता की महिमा के लिए आयोजित किया जाता है। अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता ने लोगों से अपील की अलीगढ़ के लोग दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक गौशाला में भोले बाबा और गौ माता के चरणों में अपना समय व्यतीत करें और पूज्य कृष्ण प्रिया दीदी की मधुर वाणी में भोले बाबा का गुणगान सुनें और अपना जीवन खुशहाल बनाएं सार्थक। भोले बाबा और गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त करें।
दीदी ने आज पहले दिन शिव महापुराण का महत्व समझाया और कहा कि सत्य ही शिव है। शिव ही सुन्दर है। शिव भोले बाबा इस संसार के पालनहार, रक्षक और रचयिता हैं। लक्ष्मी नारायण लक्ष्शो, अविनाश कोल, राजेंद्र प्रसाद नूतन लॉक, दीपक गुप्ता, उमेश ऑटोमोबाइल्स, राकेश, अतुल हार्डवेयर, श्याम क्लॉथ वाले, मीडिया प्रभारी विशाल देशभक्त, अतुल, विमल गुप्ता, ममता गुप्ता, प्रभा सिंह, कंचन, इंदुबाला, यतेंद्र डिब्बा, कार्यक्रम में अरुण अचार वाले, मधु कुसुम, लता बंदना सीमा वाला, कंचन सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।