Aligarh News: भ्रष्ट SDM कोल को हटाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन का कमिश्नरी पर प्रदर्शन
Aligarh News : भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी व युवा जिला अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने चिलकौरा की सरकारी जमीन को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराने व भ्रष्ट एसडीएम कोल को हटाने की मांग को लेकर प्रेम राज मोटर्स पीएसी से कमिश्नर कार्यालय तक पैदल मार्च किया।;
BKU protested (Photo: Social Media)
Aligarh News: भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी व युवा जिला अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने चिलकौरा की सरकारी जमीन को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराने व भ्रष्ट एसडीएम कोल को हटाने की मांग को लेकर प्रेम राज मोटर्स पीएसी से कमिश्नर कार्यालय तक पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। पैदल मार्च की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बन्ना देवी, क्वार्सी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, महुआखेड़ा थाना प्रभारी सहित सीओ अभय कुमार पांडे भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। और कमिश्नरी जा रहे थे। उन्होंने किसान यूनियन के पदाधिकारियों को समझाने का प्रयास शुरू कर दिया। लेकिन किसान अपनी मांगों को कमिश्नर मैडम तक पहुंचाने की जिद करने लगे।
एसडीएम कोल व भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी
इस दौरान पुलिस और किसान नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। कमिश्नरी पर भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर एसीएम द्वितीय संजय कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपा और 15 दिन के अंदर एसडीएम कोल और भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी ने कहा कि एसडीएम कोल भूमाफियाओं से मिली हुई हैं जिन्होंने चिलकौरा की सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है। ग्राम इब्राहिमाबाद मजरा हरदुआगंज में गाटा संख्या 1519 में पशु चिकित्सालय है और खतौनी में यह बंजर अंकित है। भूमाफिया बैनामा कर रहे हैं और प्रशासनिक अधिकारी से शिकायत करने के बाद भी भूमाफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
हमारी यही मांग है। कि सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराया जाए। इससे पहले ग्राम चिलकौरा की सरकारी संपत्ति पर गाटा संख्या 102 में 0.2000 हेक्टेयर पावर हाउस की भूमि को दो उप जिलाधिकारियों डॉ पंकज वर्मा व रविशंकर द्वारा पूरे ग्राम चिलकौरा के लोगों व तत्कालीन प्रधान सावित्री देवी व वर्तमान कमल सिंह को सौंप दिया गया था। इसके बाद भी भूमाफियाओं ने उस चारागाह की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया। ऐसी ही अन्य मांगों को लेकर यह विरोध प्रदर्शन व पैदल मार्च किया गया। अगर 15 दिन के अंदर किसानों की मांगे पूरी नहीं की गई तो भारतीय किसान यूनियन सुनील बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर जयवीर सिंह प्रधान युवा राष्ट्रीय पवन चतुर्वेदी राष्ट्रीय प्रवक्ता अध्यक्ष संगीता सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप त्यागी प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उदयभान जाटव मुख्य प्रदेश अभिषेक सारस्वत प्रदेश महासचिव थान सिंह जिला अध्यक्ष अंकित खारी जिला अध्यक्ष कौशल बघेल युवा जिला अध्यक्ष अलीगढ रवि बघेल मंडल महासचिव अलीगढ गाजियाबाद देवेन्द्र कुमार जिला महासचिव अलीगढ रामकुमार जिला हरिशंकर शर्मा महानगर अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय जिला अध्यक्ष बुलन्दशहर अलीगढ उपाध्यक्ष अलीगढ एहते श्याम, राहुल गौतम, मनोज शर्मा, जगदीश सिंह, गुड्डु चौधरी, बच्चू सिंह, संजू सिंह, पीतम सिंह, रतिराम प्रधान, गुलबीर सिंह, बंटी सिंह उर्फ शैलेन्द्र, अनार देवी, सरोज देवी, कमलेश देवी, गीता देवी, अनीता देवी, विमलेश देवी, आशा देवी, मीना देवी, संतोष देवी, मुनेश त्यागी राष्ट्रीय सचिव विनोद कुमार कश्यप प्रदेश सचिव प्रमोद त्यागी मेरठ मंडल संगठन मंत्री सुरेंद्र पाल संगठन सदस्य जसवीर त्यागी प्रदेश उपाध्यक्ष अमित कुमार दीपक कुमार विपिन सचिन महिला मोर्चा कुमुद मिश्रा सुषमा शर्मा धनिष्ठा शर्मा उषा शर्मा जिला सचिव हजारों की संख्या में किसान, महिलाएं और पदाधिकारी मौजूद रहे।