Aligarh News: कैंटर और ट्रैक्टर ट्राली के बीच हुई भिड़ंत, ट्रैक्टर चालक की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
Aligarh News: जवा थाना क्षेत्र के सीडीएफ पुलिस चौकी के पास रविवार को उस समय एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब तेज गति से आ रहे दूध से भरे कैंटर ने सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी।;
Canter and tractor trolley collide driver dies in Jawa police station (Photo: Social Media)
Aligarh News: जवा थाना क्षेत्र के सीडीएफ पुलिस चौकी के पास रविवार को उस समय एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब तेज गति से आ रहे दूध से भरे कैंटर ने सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। कैंटर की ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर होते ही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर से उछलकर सड़क पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके चलते सड़क से गुजर रहे कैंटर चालक ने आसपास के लोगों व स्थानीय ग्रामीणों को आता देख कैंटर को सड़क किनारे छोड़कर मौके से फरार हो गया।
परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा
हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजन समेत स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और अलीगढ़ अनूपशहर मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। जिसके चलते सड़क के दोनों ओर दौड़ रहे तेज रफ्तार वाहनों के पहिए थम गए और सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे में युवक की मौत के बाद सड़क पर जाम में फंसे लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है और हंगामा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही इलाकाई थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। और सड़क पर पड़े अपने बेटे के खून से लथपथ शव को देखकर पुलिस फूट-फूट कर रोने लगी। परिजनों को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए सड़क पर लगे जाम को खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन मृतक के परिजनों सहित आक्रोशित ग्रामीण जाम खोलने को तैयार नहीं हुए।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इस पर पुलिस ने जबरन मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया और पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। कैंटर छोड़कर मौके से फरार हो गए। कैंटर चालक की तलाश करते हुए पुलिस ने कैंटर को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई। पीड़ित परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है। वहीं हादसे के बाद से मृतक युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।