Aligarh News: उपनिबंधन कार्यालय में हुई चोरी, CCTV की डीबीआर उखाड़ कर ले गए चोर
Aligarh News: अलीगढ़ के कोतवाली इगलास के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में जहां चोरों ने गेट की कुंडी तोड़कर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चोरी कर ली।;
Theft in subregistrar office thieves uprooted CCTV footage and run away (Photo: Social Media)
Aligarh News: कड़ाके की ठंड में हर रोज चोर तरह-तरह की चोरियां कर रहे हैं। बीती रात भी चोरों ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय को अपना शिकार बना लिया। इस दौरान सब रजिस्ट्रार कार्यालय में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए उसमें रखे सीसीटीवी फुटेज का दरवाजा भी चोरी कर ले गए। इस दौरान जब रजिस्ट्रेशन कार्यालय के अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया कि रजिस्ट्रेशन कार्यालय से क्या-क्या चोरी हुआ है तो वे इससे बचते नजर आए।
चोरों ने उड़ाया CCTV फूटेज
मिली जानकारी के अनुसार अलीगढ़ के कोतवाली इगलास के कस्बा का यह सब रजिस्ट्रार कार्यालय है। जहां चोरों ने गेट की कुंडी तोड़कर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चोरी कर ली। लेकिन कार्यालय से संबंधित अधिकारी/कर्मचारी सही जानकारी देने से कतरा रहे हैं। वहीं सब रजिस्ट्रार कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक/कार्यवाहक सब रजिस्ट्रार पुष्पा देवी का कहना है कि कार्यालय के गेट की कुंडी तोड़ी गई है।
जांच में जुटी पुलिस
कुछ भी चोरी नहीं हुआ है। जबकि पुष्पा देवी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर मौके पर मौजूद नहीं थी। वह डीवीआर रिपेयर के लिए गई हुई है। वह चोरी नहीं हुई है। इगलास की क्षेत्राधिकारी दीक्षा भवरे ने पूरे मामले की जानकारी दी। अलीगढ़ कस्बे के उपनिबंधक कार्यालय में चोरी का मामला सामने आया है। तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस जांच में जुटी है।