Aligarh News: हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, फिल्मी अंदाज में बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

Aligarh News: जनपद के गभाना थाना क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात को दिल्ली-अलीगढ़-कानपुर नेशनल हाईवे-91 पर बाइक सवार हथियारबंद हमलावरों के द्वारा अंजाम दिया गया।

Update:2023-07-31 15:22 IST
Photo of the Deceased, Aligarh

Aligarh News: जनपद के गभाना थाना क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात को दिल्ली-अलीगढ़-कानपुर नेशनल हाईवे-91 पर बाइक सवार हथियारबंद हमलावरों के द्वारा अंजाम दिया गया।

रेस्टोरेंट के उद्घाटन से लौट रहे थे

जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो पर सवार भोलू ठाकुर नाम के शख्स एक रेस्टोरेंट उद्घाटन से लौट रहे थे। तभी फिल्मी अंदाज में बगल में बाइक लगाई गई और उनको गोलियों से छलनी कर दिया गया। आनन-फानन में स्थानीय थाने के एसएचओ के अलावा एसएसपी व कई थानों की फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य इकट्ठा किए। एसएसपी ने हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।

कार्यक्रम में हुआ था दबंगों से विवाद, कई वीआइपी थे मौजूद

अलीगढ़ के थाना जवां इलाके के गांव गढ़िया भोजपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर भोलू ठाकुर अपने घर से तेजपुर निवासी अपने साथी सुनील के साथ स्कॉर्पियो में सवार होकर थाना लोधा क्षेत्र स्थित खेरेश्वर मंदिर के पास एक होटल के उद्घाटन में शामिल होने के लिए गए। होटल के उद्घाटन में तमाम वीआईपी मौजूद थे। तभी हिस्ट्रीशीटर बदमाश भोलू ठाकुर का उद्घाटन में वहां मौजूद दबंग व्यक्तियों से वाद-विवाद हो गया। जहां दबंग व्यक्ति और उसके साथियों ने भोलू ठाकुर के साथ मारपीट करते हुए उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। होटल के उद्घाटन में दो गुटों के बीच हो रही मारपीट को देख मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा बीच-बचाव कराया गया।

ताबड़तोड़ फायरिंग कर बदमाश हुए फरार

विवाद के बाद जब बीती देर रात 38 वर्षीय भोलू ठाकुर अपने दोस्त सुनील के साथ स्कॉर्पियो में सवार होकर गभाना बरौली रोड होते हुए अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी कनोहि कट स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पीछे से बाइक पर सवार होकर आए हमलावरों ने उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी को रोक लिया। भोलू ठाकुर को घेरकर हमलावरों ने गोली मार दी। हमलावरों द्वारा मारी गई गोली उसके सीने में जा लगी और खून से लथपथ होते हुए वो जमीन पर गिर पड़ा। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। गोली चलने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। आनन-फानन में एंबुलेंस मौके पर बुला लिया गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

भोलू ठाकुर पर दर्ज थे दर्जनों मुकदमे

हिस्ट्रीशीटर बदमाश की गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना से अलीगढ़ में सोमवार दिनभर हड़कंप जैसी स्थिति रही। पुलिस के द्वारा स्कॉर्पियो गाड़ी में भोलू ठाकुर के साथ मौजूद रहे सुनील नाम के युवक से पूछताछ की गई लेकिन वो घटना के बारे में कुछ बता नहीं सका। भोलू सिंह हिस्ट्रीशीटर बदमाश था। उसके ऊपर हत्या से लेकर जानलेवा हमले अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने दी ये जानकारी

क्षेत्राधिकारी गभाना सुमन कनौजिया का कहना है कि होटल के उद्घाटन के दौरान भोलू सिंह का पंकज नाम के युवक के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद के बाद वारदात को अंजाम दिया गया हैं। बताया जा रहा है कि घटना से करीब पांच दिन पहले भी भोलू सिंह का पंकज के साथ झगड़ा हुआ था। पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है।

Tags:    

Similar News