Aligarh News: पिकअप और स्विफ्ट कार की जोरदार टक्कर, बीच में आए तीन बाइक सवार में एक की मौत, पांच घायल
Aligarh News: सड़क हादसे में पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनको मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा उपचार हेतु अलीगढ़ के जिला अस्पताल भेजा गया।;
पिकअप और स्विफ्ट कार की जोरदार टक्कर (photo: social media)
Aligarh News: खैर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम एचना के पास सोमना रोड़ पर रविवार की देर रात मैक्स पिकअप तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित हो गई और सामने से आई स्विफ्ट कार से टकरा गई। हादसे में दोनों वाहन की भीषण टक्कर के बाद विपरीत दिशा में घूम गए। इसी बीच बाइक पर सवार तीन लोग कार की चपेट में आ गए। इस हादसे में बाइक पर सवार एक 28 वर्षीय युवक राजकुमार की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए, तो वहीं घटना में स्विफ्ट कार में सवार तीन लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
सड़क हादसे में पांच लोग घायल
मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनको मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा उपचार हेतु अलीगढ़ के जिला अस्पताल मलखान सिंह भेजा गया। वही मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेज दिया गया।
मृतक राजकुमार के पिता राजू के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मृतक किसी काम के सिलसिले में खैर गया था। बाइक पर दो अन्य रिश्तेदार मौजूद थे, इसी दौरान सड़क हादसे में दो वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई और इस टक्कर में उसका बेटा राजकुमार चपेट में आ गया। जिसकी मौत हो गई। जबकि दो लोग बाइक पर सवार घायल हो गई। इधर पुलिस पूरे मामले में अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी हुई है।