Aligarh News: ईनामी आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, लूटी हुई धनराशि के साथ अवैध असलहा कारतूस, मोबाइल और बाइक बरामद
Aligarh News: अलीगढ़ से 50,000 रुपये और राजस्थान से 25,000 रुपये सहित 75,000 रुपये के इनामी बदमाश को इगलास थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।;
Aligarh News: इगलास कोतवाली पुलिस और अलीगढ़ की सर्विलांस टीम ने एंगल फैक्ट्री इगलास में पुलिस मुठभेड़ में अपराधी को दबोच लिया। अलीगढ़ जिले के 50,000 रुपये और राजस्थान के 25,000 रुपये समेत 75,000 रुपये के इनामी बदमाश को इगलास थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी पुलिस मुठभेड़ के दौरान हुई है, जिसमें आरोपी घायल हो गया। जिसके बाद आरोपी के पास से अवैध हथियार, कारतूस, एक मोटरसाइकिल के साथ लूटी गई 4,68,500 रुपये की रकम बरामद की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एंगल फैक्ट्री के मुनीम सुशील पाठक पुत्र सुरेश चंद्र पाठक निवासी खारीवारी बुलंदशहर, गांव गुरसेना इगलास जिला अलीगढ़ अपने साथी के साथ फैक्ट्री का पैसा बैंक में जमा करने जा रहे थे। गोरवा भोरवा रोड पर सुबह 9.45 बजे दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने सुशील पाठक से पैसों से भरा बैग छीन लिया, जिसमें 4 लाख रुपये नकद थे, जिसके सम्बन्ध में रति जिंदल पत्नी सुरेन्द्र कुमार जिंदल निवासी सिसियापाड़ा, अलीगढ़ द्वारा तहरीर दी गई थी।
इगलास थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसके बाद आज इगलास थाना क्षेत्र के अमरपुर ढाना के पास बंद पड़े भट्टे के पास गोरई रोड से चेकिंग के दौरान अभियुक्तों द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में रवि पुत्र विजय सिंह निवासी मई, थाना इगलास, अलीगढ़ दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद अभियुक्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी ग्रामीण ने बताया आरोपी के अपराध करने का तरीका
एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। इनका गिरोह राजस्थान, आगरा व अलीगढ़ आदि जिलों में सक्रिय है। यह लोग फैक्ट्रियों, ज्वैलर्स की दुकानों आदि को चिन्हित करते हैं जहां बड़ी मात्रा में लेन-देन होता है तथा नकदी ले जाने वाले रास्तों पर रेकी करते हैं, जो लोग बैंक में पैसा जमा कराने जाते हैं उनको अवैध हथियारों के बल पर डरा धमकाकर नकदी छीनकर भाग जाते हैं।
वारदात के दौरान वॉकी-टॉकी का भी प्रयोग करते हैं। उपरोक्त आरोपी रवि ने अपने साथियों के साथ मिलकर राजस्थान में ज्वैलर्स की दुकान से 80 लाख रुपए की लूट की थी। जिसका थाना मुहाना जयपुर साउथ में दर्ज है। घायल आरोपी रवि पर जयपुर राजस्थान पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में 25000 रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है। अलीगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।