Aligarh News: अज्ञात वाहन ने तीन लोगों को कुचला, बाइक सवार साले-बहनोई की मौत, एक की हालत नाजुक

Aligarh News: नेशनल हाईवे 34 के कस्बे में स्थित ओवर ब्रिज 16 पर अज्ञात वाहन ने सड़क पर तीन बाइक सवारों को कुचल दिया, जिसमें बाइक सवार जीजा-साली की मौके पर ही मौत हो गई।;

Update:2025-02-17 22:52 IST

Aligarh News: अकराबाद थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 34 के कस्बे में स्थित ओवर ब्रिज 16 पर अज्ञात वाहन ने सड़क पर तीन बाइक सवारों को कुचल दिया, जिसमें बाइक सवार जीजा-साली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जीजा का साला गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद अज्ञात वाहन सवार सड़क पर तीनों लोगों को कुचलकर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल भेजते हुए मृतकों की शिनाख्त कर उनकी मौत की सूचना परिजनों को दी। शिनाख्त के बाद पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। पुलिस मौके से फरार हो गई। वहीं अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर मामले की जांच कर रही है।

कैसे हुई घटना

प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे कस्बा स्थित ओवरब्रिज पर 16 फरवरी देर शाम हुई सडक़ दुर्घटना में बाइक सवार साले-बहनोई की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार साथ में मौजूद उनका एक साथी घायल हो गया। ये दुर्घटना उस समय हुई जब बाइक पर तीनों लोग एटा से मडराक आ रहे थे तभी अज्ञात वाहन ओवर ब्रिज के ऊपर टक्कर मारकर भाग गया। आनन-फानन तीनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां दो को मृत घोषित कर।

बताया जा रहा है कि एटा के भागीपुर गांव निवासी गुड्डू अपने 45 वर्षीय बदायूं जिले के जेतपुर गांव निवासी अपने बहनोई वीरपाल व उनके बहनोई मडराक निवासी 55 वर्षीय उमेश संग प्लैटिना बाइक पर सवार होकर किसी जरुरी काम से 16 फरवरी को एटा से मडराक आ रहे थे। इस दौरान जब करीब आठ बजे कस्बे के ओवरब्रिज पर पहुंचे तभी पीछे से आ रहें अज्ञात वाहन उनकी बाइक में टक्कर मारकर वाहन चालक वाहन समेत मौके से भाग गया। अज्ञात वाहन चालक द्वारा बाइक सवार तीन लोगों की बाइक में टक्कर मार जाने की सूचना सड़क पर गुजर रहे अन्य वाहन चालकों हाईवे एंबुलेंस समेत इलाका पुलिस को दी।अन्य वाहन चालकों की सूचना पर हाईवे एंबुलेंस व इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई! पुलिस द्वारा सड़क पर खून से लथपथ लहू हालत में पड़े तीनों घायलों को मरण अवस्था में आनन फानन में उपचार के लिए।

परिवार में छाया मातम

जिला अस्पताल लाया गया! जहां उमेश व वीरपाल को डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया, जबकि गुड्डू की हालत को नाजुक देखते हुए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मृतकों की पहचान होने के बाद पुलिस द्वारा एक्सीडेंट में मौत होने की सूचना उनके परिजनों को दी। मंडराक से मृतक उमेश के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, जहां साले बहनोई की लाश सफेद कफन में लिपटी हुई देख परिवार में कोहराम मच गया।

Tags:    

Similar News