संगम नगरी से वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को मिली सौगात, इलाहाबाद से उधमपुर तक जाएगी ये नई ट्रेन
संगम नगरी से वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओ के लिए इलाहबाद से एक अच्छी खबर आई है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने इलाहबाद से उधमपुर
इलाहाबाद : संगम नगरी से वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओ के लिए इलाहबाद से एक अच्छी खबर आई है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने इलाहबाद से उधमपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर डिप्टी सीएम ने बताया कि प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त करने का काम पूरे प्रदेश में तेजी से चल रहा है। कुछ विभागों में पैसे की कमी है, इस वजह से काम में देरी हो रही है।
मेरठ के एक मंदिर में मूर्ति तोड़े जाने के बाद फैले तनाव की घटना को यूपी सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है। सरकार का कहना है कि इस तरह की घटनाएं कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और इस मामले में दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
इलाहाबाद से उधमपुर जाएगी ट्रेन
- कुम्भ नगरी इलाहबाद से वैष्णो देवी जाने के लिए अब श्रद्धालुओ को सीधे ट्रेन की सेवा हासिल होगी |
- इलाहबाद में आज यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने हरी झंडी दिखाकर उधमपुर इलाहबाद एक्सप्रेस को इलाहाबाद से उधमपुर के लिए रवाना किया।
- केशव ने इसे इलाहाबाद की जनता के लिए बड़ी सौगात बताया है।
- इससे पहले यह ट्रेन कानपुर से उधमपुर के लिए चलती थी जिसका अब विस्तार करके इलाहाबाद किया गया है।
- यह ट्रेन इलाहाबाद से मंगलवार और शनिवार को उधमपुर के लिए हफ्ते में दो दिन रवाना होगी।
मूर्ति खंडन पर बोले डिप्टी सीएम
- मेरठ के एक मंदिर में मूर्ति तोड़े जाने के बाद फैले तनाव की घटना को डिप्टी सीएम ने कहा है कि इस तरह की घटनाएं कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और इस मामले में दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज इलाहाबाद में कहा कि सरकार इस बात की भी जांच कराएगी कि यह घटना कहीं किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं है।
- केशव के मुताबिक विपक्षी पार्टियां इससे पहले सूबे में जातीय व साम्प्रदायिक तनाव फैलाकर वोट बैंक की सियासत करती थीं, लेकिन बीजेपी सरकार में अब ऐसा नहीं हो सकेगा।
- जातीय व सांप्रदायिक घटनाओं पर सख्ती से निपटा जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई जाएगी।