Hardoi News: वंदे भारत एक्सप्रेस पर फेंके गए पत्थर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
Hardoi News: 13 दिसंबर की रात को देहरादून से चलकर लखनऊ जा रही 22546 वंदे भारत एक्सप्रेस के काकोरी से निकलने के बाद आलमनगर यार्ड में अराजकतत्व द्वारा ट्रेन पर पत्थर फेंका गया।
Hardoi News: अराजकतत्वों ने एक बार फिर ट्रेन को अपना निशाना बनाया है। इस बार अराजकतत्वों द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस को अपना निशाना बनाया है। 13 दिसंबर की रात को देहरादून से चलकर लखनऊ जा रही 22546 वंदे भारत एक्सप्रेस के काकोरी से निकलने के बाद आलमनगर यार्ड में अराजकतत्व द्वारा ट्रेन पर पत्थर फेंका गया। अराजकतत्व द्वारा फेके गए पत्थर से ट्रेन के कोच का शीशा टूट गया हालांकि इस घटना में कोई भी यात्री चुटहिल नहीं हुआ है।
सूचना लगते ही वंदे भारत एक्सप्रेस में चल रही आरपीएफ हरकत में आई और मामले की सूचना लखनऊ और मुरादाबाद मंडल रेल कार्यालय को दी।ट्रेन में आरपीएफ स्कॉट द्वारा मामले की जानकारी संडीला आरपीएफ को भी दी गई। इससे पहले काकोरी मलिहाबाद के बीच अराजकतत्वों द्वारा रेल ट्रैक पर पत्थर व पेड़ की टहनी को रखकर ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गई थी।हालांकि पूरा मामला लखनऊ मंडल के अंतर्गत आता है लखनऊ मंडल द्वारा मामले में कार्यवाही की जा रही है।
देहरादून से लखनऊ जा रही थी वंदेभारत
घटना 13 दिसंबर की रात 10:20 मिनट की है जब देहरादून से चलकर लखनऊ जंक्शन जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के आलमनगर यार्ड में पहुंचते समय किसी अराजकतत्व द्वारा ट्रेन के C-4 कोच पर पत्थर फेंका गया। अराजकतत्व द्वारा फेके गया पत्थर C4 कोच की सीट संख्या 34 पर जा लगा।पत्थर लगने से ट्रेन के कोच का कांच चिटक गया। यात्री द्वारा ट्रेन में आरपीएफ एस्कॉर्ट को मामले की सूचना दी गई। वंदे भारत एक्सप्रेस में आरपीएफ के अनुरक्षण स्टाफ हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह कांस्टेबल जय सिंह द्वारा घटना की जानकारी रात 11:25 पर आरपीएफ पोस्ट संडीला, मुरादाबाद मंडल व लखनऊ मंडल को दी गई है। फिलहाल अब आरपीएफ पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। संडीला आरपीएफ द्वारा बताया गया कि मामला लखनऊ मंडल के अंतर्गत आता है इसलिए अभियोग लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले आलमनगर स्टेशन पर पंजीकृत किया जाएगा।