इलाहाबाद HC-जस्टिस वेद प्रकाश वैश 27 नवंबर को लेंगे शपथ

मेघालय हाईकोर्ट के जज वेद प्रकाश वैश इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज के रूप में सोमवार 27 नवम्बर को सुबह 10 बजे मुख्य न्यायाधीश कोर्ट में पद और गोपनीयता की;

Update:2017-11-23 21:44 IST
प्रमुख सचिव बतायें, सहायक अध्यापकों को प्रशिक्षण की छूट होगी कि नहीं ?

इलाहाबाद: मेघालय हाईकोर्ट के जस्टिस वेद प्रकाश वैश इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज के रूप में सोमवार 27 नवम्बर को सुबह 10 बजे मुख्य न्यायाधीश कोर्ट में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय ने 14 नवम्बर 2017 को अधिसूचना जारी कर जस्टिस वेद प्रकाश का तबादल मेघालय हाईकोर्ट से इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस के रूप में किया है।

यह भी पढ़ें.....अंशकालिक अनुदेशकों का 17 हजार मानदेय करने की मांग, हाईकोर्ट ने मांगा सरकार से जवाब ‎

अभी दो दिन पूर्व ही राजस्थान हाईकोर्ट से स्थानान्तरित होकर आए जस्टिस गोविन्द माथुर ने हाईकोर्ट इलाहाबाद के जस्टिस के रूप में शपथ ली थी। सोमवार को मेघालय हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति वेद प्रकाश वैश को मुख्य न्यायाधीश डी बी भोसले शपथ दिलायेंगे।शपथ ग्रहण की सूचना सभी शीर्ष राज्य विधि अधिकारियों एवं रजिस्ट्री के लोगों को दी गयी है।

Tags:    

Similar News