कैराना जाएगी HC वकीलों की टीम, चुनाव के दौरान सुरक्षा इंतजामों की करेगी समीक्षा

इलाहाबाद हाई कोर्ट के वकीलों की टीम कैराना जाकर वहां मतदान के दौरान सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा करेगी।

Update:2017-02-09 00:28 IST
हाईकोर्ट में उठा मुद्दा, क्या यूपी सरकार पानी पर टैक्स लगा सकती है?

इलाहाबाद: इलाहाबाद हाई कोर्ट के वकीलों की टीम कैराना जाकर वहां मतदान के दौरान सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा करेगी। टीम यह देखेगी कि लोकेश खुराना द्वारा दाखिल जनहित याचिका पर हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेश के अनुसार सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं या नहीं। मतदान के दिन कैराना जाने के लिए टीम ने निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी है।

यह भी पढ़ें ... UP में 11 फरवरी को होगा पहले चरण का मतदान, जानें आपके यहां कब होगी वोटिंग

वरिष्ठ वकील वी.सी.मिश्र टीम की अगुवाई करेंगे। वी.सी.मिश्र ने बताया कि चुनाव आयोग को पत्र भेजकर 11 फरवरी को होने वाले मतदान के दौरान टीम को निरीक्षण करने की इजाजत दी जाए।

यह भी पढ़ें ... HC का DGP को निर्देश, कैराना में चुस्त हो कानून-व्यवस्था, बिना डर के लोग डाल सकें वोट

उल्लेखनीय है कि कैराना से हिंदू परिवारों के पलायन को देखते हुए हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर मामले की सीबीआई जांच और पलायन करने वालो को भयमुक्त होकर मतदान करने की व्यवस्था करने की मांग की गई है। हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को आदेश दिया है कि कैराना में भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान का इंतजाम किया जाए।

Tags:    

Similar News