HC बार चुनाव में आई के चतुर्वेदी अध्यक्ष,AC तिवारी महासचिव निर्वाचित

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वर्ष 2017.18 के कार्यकारिणी चुनाव में आज सम्पन्न तीसरे पद की मतगणना के बाद आई के चतुर्वेदी अध्यक्ष तथा एसी तिवारी महासचिव निर्वाचित हुए है। चार पदों की मतगणना पूरी होने के बाद अध्यक्ष व सचिव पदों के अलावा सीनियर

Update: 2018-01-04 15:27 GMT

इलाहाबाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वर्ष 2017.18 के कार्यकारिणी चुनाव में आज सम्पन्न तीसरे पद की मतगणना के बाद आई के चतुर्वेदी अध्यक्ष तथा एसी तिवारी महासचिव निर्वाचित हुए है। चार पदों की मतगणना पूरी होने के बाद अध्यक्ष व सचिव पदों के अलावा सीनियर उपाध्यक्ष पद पर आर एन ओझा तथा संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर प्रशान्त सिंह रिंकू निर्वाटित हुए है।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव 20 दिसम्बर को हुआ था जिसमें 6639 वोट पड़े थे।अध्यक्ष पद पर चुनाव जीते आई के चतुर्वेदी को 2707 वोट मिला जबकि दूसरे स्थान पर रहे अध्यक्ष प्रत्याशी अनिल तिवारी को1479 मत मिले। इसी प्रकार अध्यक्ष पद के अन्य प्रत्याशी वी पी श्रीवास्तव को 1064, यू एन शर्मा को 816, राम अवतार वर्मा को 442 एवं अमरेन्द्र पान्डेय को मात्र 112मत मिला।

इसी प्रकार महासचिव के एक पद पर चुनाव जीते एसी तिवारी को 1577 तथा दूसरे नम्बर पर रहे जेबी सिंह को 1256 मत मिला ।1042 मत पाकर प्रभाशंकर मिश्र तीसरे स्थान पर तथा862मत पाकर विक्रान्त पान्डेय चौथे स्थान पर रहे। इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष का चुनाव जीते आर एन ओझा को1808 मत मिला और उन्होने दूसरे स्थान पर 1482 मत पाकर रहे जे ए आजमी को हराया । संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर चुनाव जीते प्रशान्त सिंह उर्फ रिंकू को 1224 मत मिला है और उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रहे मनु शर्मा को हराया है।मनु को 1140 मत मिला है |

Tags:    

Similar News