अंतरिम कमेटी अध्यक्ष के इस्तीफें से बार चुनाव को लगा ग्रहण

Update:2017-11-11 02:11 IST

इलाहाबाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का एक दिसम्बर को होने वाला चुनाव पर फिर से ग्रहण लग गया है। हाईकोर्ट द्वारा गठित अन्तरिम कमेटी के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रविकांत के इस्तीफे के चलते 9 नवंबर को मतदाता सूची जारी नहीं हो सकती और न ही 10 नवम्बर से पर्चा दाखिल ही हो सका।

चुनाव अधर में लटके होने से चिंति अधिवक्ता इन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने अधिवक्ताओं के साथ मामले की सुनवाई कर रही पूर्णपीठ के वरिष्ठ न्यायमूर्ति तरूण अग्रवाल से मुलाकात कर घनश्याम दूबे की जनहित याचिका की सुनवाई की प्रार्थना की।

अधिवक्ता सुनीता शर्मा ने वरिष्ठ न्यायमूर्ति तरूण अग्रवाल के समक्ष अर्जी दाखिल कर अंतरिम कमेटी के अध्यक्ष व सदस्य की नियुक्ति पर विचार करने की मांग की है ताकि नियत तिथि पर मतदान हो सके और पूर्णपीठ के आदेश का अनुपालन किया जा सके। पूर्ण महासचिव आई.के.चतुर्वेदी के साथ अधिवक्ता हरवंश सिंह, दुर्गेश चन्द्र तिवारी व प्रशान्त सिंह रिंकू शामिल थे।

Tags:    

Similar News