Mainpuri News: धोखेबाज प्रेमी गिरफ्तार, गायिका को धोखा देकर किया यौन शोषण, ये गंदा काम भी किया

Mainpuri News: मैनपुरी में एक युवक ने गायिका को धोखा देकर उसका यौन शोषण किया। वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक को गिरफ्तार किया है।

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-12-02 20:58 IST

धोखेबाज प्रेमी गिरफ्तार, गायिका को धोखा देकर किया यौन शोषण: Photo- Newstrack

Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में एक युवक ने गायिका को धोखा देकर उसका यौन शोषण करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शारीरिक संबंध बनाए जाने के बाद शादी न स्वीकार करने को लेकर एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक की गिरफ्तारी को लेकर महिला ने पर्यटन मंत्री से शिकायत की और उसके बाद युवक पर कार्रवाई हुई। बताते चलें कि मामला करहल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव का है।

शादी का झांसा देकर युवक बनाता रहा शारीरिक संबंध

यहां कासगंज की रहने वाली एक गायका ने आरोप लगाया हैं कि करहल क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से मुलाकात हुई फिर उसके बाद दोनों की मुलाकात प्यार में बदल गई। वहीं युवक लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब लड़की ने शादी की बात कही तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया जिसके बाद लड़की ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

पर्यटन मंत्री से शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

लड़की ने बताया कि उसने नजदीकी थाने में पहुंचकर लड़के के खिलाफ कार्रवाई की मांग की लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई। लड़की ने उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री को शिकायती पत्र देते हुए युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लड़की के द्वारा दिए गए शिकायत पत्र को पर्यटन मंत्री ने गंभीरता के साथ किया और संबंधित थाने को जानकारी दी गई।

वहीं पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवती ने युवक पर एक और आरोप लगाया है उसने कहा कि युवक ने उसको प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाकर उसका गर्भपात भी कराया। फिलहाल में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया।

Tags:    

Similar News