Mainpuri News: पुलिस ने 10 लाख के 72 किलो गांजे को किया बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर लगातार नशीला पदार्थ को धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को सफलता भी मिल रही है और लोगों को गिरफ्तार किया।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-01-15 20:39 IST

Police arrested two smugglers with 10 lakhs worth 72 kg ganja (Photo: Social Media)

Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने का काम किया है जिनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। वहीं पकड़े गए तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई भी की।

कंटेनर में छिपा था भारी मात्रा में गांजा

मैनपुरी में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर लगातार नशीला पदार्थ को धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में पुलिस को सफलता भी मिल रही है और साथ ही साथ उन लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है जो कि लोगों की जिंदगी को नशे की आदत में बदलने का काम कर रहे हैं। वहीं करहल पुलिस ने गांजे की तस्करी करने के मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़े गए तस्करों के पास ही भारी मात्रा में गांजा भी बरामद हुआ है। बताते चलें कि मामला करहल थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है। यहां करहल थाने में तैनात इंस्पेक्टर ललित भाटी के द्वारा सिरसागंज करहल रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान एक कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया जिसको रोका तो उसके अंदर से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।

सब्जी के नीचे छिपा था गांजा

पुलिस के द्वारा कंटेनर को रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो ऊपर तो सब्जियां थी लेकिन बीच में गांजे के तीन पैकेट पड़े हुए थे। इस मामले में पुलिस के द्वारा एटा के रहने वाले नरेंद्र और पीयूष को गिरफ्तार करने का काम किया है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कुमार सिंह ने बताया कि हमारी पुलिस ने कंटेनर को पकड़ा और उसके अंदर से 72 किलो गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत 10 लाख रुपए बताई गई है। बताया गया कि इसको एक जगह से दूसरी जगह सप्लाई करने के लिए ले जा रहे थे। वहीं पकड़े गए तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उन्हें जेल पहुंचाया।

Tags:    

Similar News