Mainpuri News: सरकार के आदेशों की उड़ गई धज्जियां, नाले में पड़ा मिला गोवंश का शव

Mainpuri News: मैनपुरी के एक नाले में गोवंश का शव बरामद हुआ है।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-01-22 14:46 IST

Mainpuri News

Mainpuri News: मैनपुरी में एक गोवंश का नाले में शव पड़ा मिलने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश दिखाई दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा गौशाला होते हुए भी गोवंशो की मौत हो रही।

नाले में गोवंश की वजह से फैली दुर्गंध

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ तौर पर अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि आवारा गोवंशों को गौशाला में रखा जाए लेकिन उसके वावजूद भी गोवंशों को गौशाला में नहीं रखा जा रहा जिससे उनकी मौत हो रही है। ऐसा ही एक मामला मैनपुरी से सामने आया है जहां पर एक आवारा गोवंश की नाले में गिरने से मौत हो गई जिसकी वजह से उसकी दुर्गंध से लोग परेशान होते हुए दिखाई दिए। बताते चलें कि मामला किशनी विकासखंड के रामनगर इलाके का है। यहां कुछ दिनों से एक आवारा गोवंश नाले में पड़ा हुआ है और उसके बाद अब उसमें से दुर्गंध आने लगी है। इस मामले में लोगों ने प्रशासन से शिकायत की लेकिन कोई भी असर नहीं हुआ। उसके बाद कुछ फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया और प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की गई।

आवारा गोवंशों को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी

आवारा गोवंशों को लेकर ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी का इजहार किया है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में गौशाला होने की बावजूद भी आवारा गोवंशों को उसमें नहीं पहुंचा जा रहा है और आवारा गोवंश किसानों की फसलों के साथ-साथ इंसानों पर जानलेवा हमला कर रहे हैं। वहीं कई को गोवंशो की सड़कों पर मौत तक हो जा रही है। वही नाले में पड़े गोवंश को लेकर ग्रामीणों ने मांग की है कि इसको यहां से निकाला जाए क्योंकि इसकी दुर्गंध से हम लोग काफी परेशान हैं। वही ग्रामीणों ने विकासखंड अधिकारी और जिलाधिकारी से अपील की है।

Tags:    

Similar News