Mainpuri News: पुलिस ने 40 लाख रुपए के गांजे के साथ एक तस्कर को पकड़ा

Mainpuri News: कुरावली पुलिस के द्वारा पकड़े गए अवैध गांजे को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारी पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-01-19 18:15 IST

mainpuri news

Mainpuri News: जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने का काम किया जिसके पास से लाखों रुपए का अवैध गांजा बरामद किया।

अपराधिक सूचना पर पुलिस को मिली सफलता

मैनपुरी में नशीले पदार्थों के खिलाफ अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर लगातार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ऐसा ही कुछ कुरावली इलाके में देखने को मिला जहां पर पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार करने का काम किया है जिसके पास से लाखों रुपए का गांजा पर हालात किया गया। बताते चले कि कुरावली पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी तभी अपराधिक सूचना मिली कि एक ट्रक में भारी मात्रा में अवैध गांजा मौजूद है। वहीं पुलिस और सर्वलांस की टीम ने ट्रक को रोका तो उसके अंदर से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया गया।

पुलिस अधिकारी ने गांजे को लेकर दी जानकारी

कुरावली पुलिस के द्वारा पकड़े गए अवैध गांजे को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारी पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी सूचना मिली और उसके बाद एक ट्रक को रोका गया तो उसके अंदर से 350 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया जिसकी कीमत 40 लाख रुपए बताई गई है। वहीं पुलिस टीम के द्वारा पकड़े गए ट्रक को लेकर बताया गया कि उड़ीसा से पानीपत के लिए यह ट्रक जा रहा था जिसमें अमृतसर पंजाब का ड्राइवर मौजूद था। इस मामले में आरोपी ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में कोई और भी शामिल पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News