Mainpuri: भट्टे के पास मजदूर का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Mainpuri: भट्टे के पास मजदूर का शव मिलने के बाद भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। जहां मृतक की शिनाख्त की गई और पता चला कि मृतक का नाम श्यामलाल द्विवेदी है;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-01-26 16:46 IST

mainpuri news

Mainpuri News: जिले के कुरावली थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक युवक का भट्टे के पास शव पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

भट्टे के पास लोगों ने पढ़ा देखा मजदूर का शव

मैनपुरी में एक मजदूर की मौत से उसके परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। बताते चलें कि मामला कुरावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम देवी नगर माइनर के पास बने ईंट भट्टे का है। यहां रविवार को कुछ लोग भट्टे के पास से गुजर रहे थे तभी अचानक से उनकी नजर पास में पड़ी एक वस्तु पर पड़ी। जिसके बाद लोगों ने नजदीक पहुंच कर देखा तो एक युवक का शव पड़ा हुआ था। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई वही मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शौंच क्रिया के लिए घर से निकला था युवक

भट्टे के पास मजदूर का शव मिलने के बाद भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। जहां मृतक की शिनाख्त की गई और पता चला कि मृतक का नाम श्यामलाल द्विवेदी है। वही उनके भतीजे जगदीश ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरे चाचा भट्टे पर मजदूरी करने का काम करते थे। शनिवार की शाम को मेरे चाचा शौंच के लिए निकले हुए लेकिन वापस नहीं आए हम लोगों ने ढूंढने की कोशिश की पर उनका कहीं भी पता नहीं चल सका।

सुबह कुछ लोगों ने जानकारी दी की चाची का शव भट्टे के पास में पड़ा हुआ है। इस मामले में कुरावली थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक युवक का शव भट्टे के पास में पाया गया था। सूचना मिलते ही हमारी पुलिस मौके पर पहुंची थी जहां शव कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि युवक की मौत कैसे हुई है। फिलहाल में युवक की मौत से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Tags:    

Similar News