Mainpuri News: नुमाइश पंडाल में 431 जोड़ों का हुआ विवाह, 18 मुस्लिम जोड़े रहे शामिल
Mainpuri News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत गरीब कन्याओं की शादी की जाती है और उनका सरकार उठाती है। वहीं मैनपुरी में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नुमाइश पंडाल में आयोजन हुआ।;
Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 431 जोड़ों का आज विवाह हुआ। इसमें हिंदू जोड़ों ने सात फेरे लिए तो वहीं मुस्लिम जोड़ों ने इस्लामिक रीति रिवाज के हिसाब से शादी की।
नुमाइश पंडाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत गरीब कन्याओं की शादी की जाती है और उनका सरकार उठाती है। वहीं मैनपुरी में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नुमाइश पंडाल में आयोजन हुआ। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर योगी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह पहुंचे। जहां पर सामूहिक विवाह का कार्यक्रम शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में 431 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ जिसमें 18 जोड़े मुस्लिम भी शामिल रहे। वहीं नुमाइश पंडाल पूरी तरीके से लोगों से भरा हुआ दिखाई दिया।
जयवीर सिंह बोले गरीब कन्याओं का होता है विवाह
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के 431 जोड़ों का विवाह होने के मामले में कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी सरकार की तरफ से गरीब कन्याओं की शादी कराई जाती है और उनका खर्च हमारी सरकार पूरा उठाती है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ लेने के लिए कन्याओं को रजिस्ट्रेशन करना होता है और उसके बाद वेरिफिकेशन होता है। फिर 1 तारीख निर्धारित की जाती है और उसे तारीख के तहत सभी का एक साथ विवाह कराया जाता है।
हमारी सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस योजना के तहत तमाम गरीब कन्याओं की शादी कराई गई है। इस योजना में सभी धर्म के लोग भाग लेते हैं फिर चाहे हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई कोई भी हो सभी को इस योजना का एक समान लाभ दिया जाता है। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के भोगांव से विधायक रामनरेश अग्निहोत्री भी मौके पर मौजूद रहे।