Mainpuri News: पुलिस ने 5 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, बस से चोरी किए थे महिला के जेवरात
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस ने बस में महिला यात्री से हुई चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।;
Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में चोरी की घटनाओं पर पुलिस लगातार लगाम लगाती हुई दिखाई दे रही है। यहां भोगांव पुलिस ने टप्पेबाजी के मामले में पांच चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया है जिनके पास से चोरी का माल बरामद किया गया।
बताते चलें कि भोगांव पुलिस और सर्वलांस की टीम को सूचना मिली थी कि महिला से टप्पेबाजी करने वाले चोर कहीं जाने की फिराक में है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां से पांच चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया। पकड़े गए चोरों को लेकर एसपी सिटी राहुल मिठास ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस गिरोह का सरगना दिनेश हापुड़ का रहने वाला है। इसपर पहले से ही कई मामले दर्ज पाए गए हैं। इसके अन्य साथी बंटी, सुमित, गौरव, अंकित, गाजियाबाद के रहने वाले हैं। इन आरोपियों ने 16 जनवरी को मैनपुरी के भोगांव बस स्टैंड पर एक महिला शाहजहांपुर के लिए बस में जा रही थी तभी इन चोरों ने महिला के साथ टप्पे बाजी की और उसके पास मौजूद जरूरी सामान को चोरी कर लिया था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद किया सामान
पकड़े गए चोरों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 6350 नगद बरामद किए गए। चोरी के वक्त इस्तेमाल किए जाने बल्कि एक मास्टर पेचकस को बरामद किया है, तीन टूटे ब्लेड बरामद किए गए, चाबियों के दो गुच्छे, एक साधारण पेचकस, 2 तमंचे 315 बोर, चार जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन के सोने चांदी के आभूषण बरामद किये।
पकड़े गए चोरों ने पुलिस के सामने अपने जुर्म कबूल किये। बताया कि उनके द्वारा ही हाल ही में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। पकड़े गए चोरों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया।