Bareilly News: गृह क्लेश के चलते किशोरी ने खाया जहरीला पदार्थ, बेहोशी की हालत में बरेली रेफर

Bareilly News: मीरगंज क्षेत्र के एक गांव हल्दी खुर्द मे सोमवार शाम पंद्रह वर्ष की किशोरी ने गृह क्लेश के चलते कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। नशीला पदार्थ खाने के कुछ देर बाद किशोरी की हालत खराब होने लगी।

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-12-02 22:56 IST

Bareilly News ( Pic- Newstrack)

Bareilly News: बरेली मीरगंज के एक गांव में एक किशोरी ने गृह क्लेश के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी हालत गंभीर होने पर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये जहां डॉक्टरों ने किशोरी की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

नकारी के अनुसार थाना मीरगंज क्षेत्र के एक गांव हल्दी खुर्द मे सोमवार शाम पंद्रह वर्ष की किशोरी ने गृह क्लेश के चलते कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। नशीला पदार्थ खाने के कुछ देर बाद किशोरी की हालत खराब होने लगी। किशोरी की हालत ज्यादा खराब होने पर किशोरी के परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में किशोरी को लेकर परिजन मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये, जहां डाक्टर ने किशोरी का प्राथमिक इलाज किया तथा हालत गंभीर होने पर उसको जिला अस्पताल बरेली रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि किशोरी के परिजन उसे बरेली लेकर गये हैं तथा किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

इस बारे में जब पता किया गया तो परिजनों के साथ आए लोगों में से एक ने बताया कि किशोरी के घर में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था विवाद इतना बढ़ गया कि किशोरी उस दबाव के नहीं झेल पाई और जहरीला पदार्थ खा लिया। थोड़ी देर बाद जब उसकी तबियत बिगड़ना शुरू हुई तो पहले घरवालों ने उसे सामान्य बीमारी समझा लेकिन असल वजह समझ में आते ही हड़कम्प मच गया और लोग किशोरी को लेकर अस्पताल भागे।

Tags:    

Similar News