हाईकोर्ट के 150 वर्षःलगेगा न्याय का,कुंभ प्रेसीडेंट भी होंगे शामिल

Update:2016-03-06 17:01 IST

इलाहाबादः धर्म का कुंभ तो इलाहाबाद में हर 6 और 12 वर्ष पर लगता है, परन्तु अबकी 150 वर्ष बाद यहां न्याय का कुंभ लगने जा रहा है। प्रशासन ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की 150वीं वर्षगांठ पर विशेष तैयारियां की है। न्याय के इस कुंभ में राष्ट्रपति भी शामिल होगें।

चार दिन तक नहीं कटेगी बिजली

-पूरे शहर में चार दिन तक 24 घंटे बिजली देने का फैसला किया है।

-यही नहीं पूरे शहर में 13 मार्च से होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां भी दिखने लगी हैं।

-कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जीटी रोड को बंद करने का फैसला लिया है।

-शहर के सभी प्रमुख चौराहो व सड़को को जगमग रखने का निर्णय लिया गया है।

डीएम ने दिए निर्देश

-पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, एडीए, बिजली, पुलिस व स्वास्थ विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारियो को 7 मार्च तक सभी तैयारियां पूरी कर लेने को कहा है।

-किसी भी तरह की कोई खामी पाए जाने पर सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

-जिला प्रशासन ने नगर के प्रमुख चौराहों और पार्को को अंगीकृत करने वाली संस्थाओं से अनुरोध किया है कि वे इन्हे जगमग करें|

-ताकि इस न्याय के कुम्भ में आने वाले विशिष्ट महानुभावों व अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत हो सके|

और कौन कौन है शामिल

-चीफ जस्टिस आफ इंडिया

-केंद्रिय विधि मंत्री

-मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश

-देश व विदेश से भी कई गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

 

Tags:    

Similar News