Jaunpur News: पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 25 मार्च को होगा कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव, कुलपति ने तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक

Jaunpur News: कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव में देश के शीर्ष कॉर्पोरेट विशेषज्ञ विश्वविद्यालय के छात्रों से सीधा संवाद करेंगे। इस दौरान सात समानांतर सत्रों का आयोजन किया जाएगा।;

Update:2025-03-21 20:44 IST

Jaunpur News

Jaunpur News: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आगामी 25 मार्च को प्रस्तावित कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कुलपति प्रो. वंदना सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, निदेशकों, प्लेसमेंट सेल के समन्वयकों एवं अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

विद्यार्थियों को कॉर्पोरेट माहौल के अनुरूप करें तैयार – कुलपति

बैठक को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि कॉर्पोरेट जगत की मांग के अनुसार विद्यार्थियों को तैयार करना आवश्यक है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे छात्रों को साक्षात्कार तकनीक, प्रश्न पूछने की रणनीति और आत्म-प्रस्तुतीकरण कौशल से परिचित कराएं, ताकि वे कॉर्पोरेट विशेषज्ञों के सामने आत्मविश्वास के साथ अपने विचार व्यक्त कर सकें।

उन्होंने कहा, "विश्वविद्यालय की छवि निर्माण में विद्यार्थियों और शिक्षकों की समान भूमिका होती है। अगर विश्वविद्यालय शीर्ष स्तर पर पहुंचता है, तो इससे छात्रों और शिक्षकों दोनों के करियर को लाभ मिलेगा।" उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर को स्वच्छ और अनुशासित बनाए रखने की जरूरत पर भी बल दिया ताकि आगंतुकों को सकारात्मक संदेश मिले।

कॉर्पोरेट जगत से होगा सीधा संवाद

कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव में देश के शीर्ष कॉर्पोरेट विशेषज्ञ विश्वविद्यालय के छात्रों से सीधा संवाद करेंगे। इस दौरान सात समानांतर सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों को कॉर्पोरेट इंडस्ट्री के अनुरूप मार्गदर्शन दिया जाएगा।

कॉरपोरेट की नज़र आज और अभी पर – कुलसचिव

कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि यह कॉन्क्लेव केवल छात्रों के लिए ही नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय की वैश्विक पहचान को भी मजबूत करेगा। उन्होंने कहा, "जो कॉर्पोरेट विशेषज्ञ यहां आ रहे हैं, उनका कारोबार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैला हुआ है। यदि वे विश्वविद्यालय की गुणवत्ता और शिक्षण प्रणाली से प्रभावित होते हैं, तो यह वैश्विक स्तर पर हमारी छवि को निखारने का अवसर देगा। कॉर्पोरेट जगत भविष्य की नहीं, बल्कि वर्तमान की संभावनाओं पर ध्यान देता है।"

कॉन्क्लेव की विस्तृत योजना पर हुई चर्चा 

कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव के समन्वयक प्रो. अविनाश पार्थीडेकर ने बताया कि यह आयोजन विश्वविद्यालय के छात्रों को रोजगार और उद्योग जगत की आवश्यकताओं से जोड़ने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने विद्यार्थियों को कॉर्पोरेट मानकों के अनुरूप तैयार करें ताकि विश्वविद्यालय की एक मजबूत छवि स्थापित हो।

संकाय सदस्य और अधिकारी रहे उपस्थित

बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह, प्रो. मानस पांडेय, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. संदीप कुमार सिंह, प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. सौरभ पाल, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो. प्रमोद यादव, प्रो. गिरिधर मिश्र, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. रसिकेश, उप कुलसचिव अमृत लाल, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. वनिता सिंह सहित अन्य संकायाध्यक्ष और विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

इस आयोजन से विश्वविद्यालय के छात्रों को कॉर्पोरेट क्षेत्र की वास्तविक जरूरतों को समझने और उनके अनुरूप खुद को विकसित करने का अवसर मिलेगा।

Tags:    

Similar News