Jaunpur News: जौनपुर में मोबाइल शॉप से चोरी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
Jaunpur News: टीम ने जिले में छानबीन की दूसरी टीम ने चंपारण जाकर वहां की लोकल पुलिस की मदद लेकर छानबीन कर चोरों को गिरफ्तार किया।;
Jaunpur News
Jaunpur News: जिले की पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए बड़ाखुलासा किया है। कोतवाली पुलिस ने 19 मार्च को रसूलाबाद भंडारी रोड से चोरी के 15 मोबाइल और चोरी के उपकरण के साथ तीन अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया।
बीते 11-12 मार्च की रात ओलंदगंज स्थित रवि कम्युनिकेशन मोबाइल शॉप का शटर काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि दो टीम में बनाई गई जिसमें कोतवाली पुलिस और एक टीम सुनील यादव की दोनों टीम में मिलकर इस घटना का खुलासा किया। एक टीम ने जिले में छानबीन की दूसरी टीम ने चंपारण जाकर वहां की लोकल पुलिस की मदद लेकर छानबीन कर चोरों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में अंजय कुशवाहा उर्फ रंजय (पुत्र कपिल देव महतो, निवासी बिशनपुर कस्बा टोला, थाना झरोखर, जिला पूर्वी चंपारण, बिहार), जिसको नेपाल में भी 4 वर्ष की सजा हो चुकी है। अन्य राज्यों में भी यह चोरी की वारदात को अंजाम देता रहा है। दूसरा अनीश कुशवाहा (पुत्र कामेश्वर महतो, निवासी महूआई, थाना घोड़ासहन, जिला पूर्वी चंपारण, बिहार) एवं मोहम्मद अमानुल्लाह (पुत्र मोहम्मद हुसैन उर्फ मशीन दीवान, निवासी दर्जी मोहल्ला, वार्ड नंबर 11, घोड़ासहन, जिला पूर्वी चंपारण, बिहार) शामिल हैं
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 15 चोरी के मोबाइल, एक लोहे का कटर, एक पेचकस और एक पिट्ठू बैग बरामद किया।गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक सुनील यादव, उप निरीक्षक राम प्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल अमित कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल विनय सिंह और कॉन्स्टेबल विजय प्रकाश शामिल रहे।पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।