Jaunpur News: जौनपुर में अपराधियों के खिलाफ चला अभियान, POCSO एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
Jaunpur News: थाना तेजीबाजार पुलिस ने हत्या के वांछित आरोपी अखिलेश निषाद उर्फ कल्लू को कंधीकला चौराहे के पास से गिरफ्तार कर किया...;
Jaunpur News Today Crackdown Against Criminals Wanted Suspect Arrested under POCSO Act
Jaunpur News: जौनपुर, अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पवारा पुलिस ने POCSO एक्ट में वांछित अभियुक्त रोहन पटेल उर्फ रोहित पटेल को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त पर मुकदमा संख्या 137/2024 के तहत धारा 137(2)/65(1) BNS और 3/4 POCSO एक्ट में मामला दर्ज था। उसे नरगहना रोड के पास से गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
जाने क्या था मामला
गिरफ्तारी टीम में उप-निरीक्षक हरिमोहन राम, हेड कांस्टेबल रमाकांत प्रसाद और कांस्टेबल शिवमूरत चौहान शामिल रहे। रामपुर पुलिस ने लुटेरे को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार। रामपुर पुलिस टीम ने ने लूट के अपराधी विवेक गौतम उर्फ सुदामा गौतम को अवैध कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। उसे वाल्थर स्कूल के पास सुबह 7:51 बजे पकड़ा गया।
अभियुक्त पर लूट, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट के तहत भदोही और जौनपुर में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तार करने वाली टीममें उप-निरीक्षक अजय कुमार शर्मा व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
तेजीबाजार पुलिस ने हत्या के वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
थाना तेजीबाजार पुलिस ने हत्या के वांछित आरोपी अखिलेश निषाद उर्फ कल्लू को कंधीकला चौराहे के पास से गिरफ्तार कर किया। अखिलेश के खिलाफ मुकदमा संख्या 234/2024 में धारा 103(1), 238, 3(5), और 61(2) बीएनएस के तहत हत्या का मामला दर्ज तेजी बाजार थाने में दर्ज है।गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह, उप-निरीक्षक जय प्रकाश सिंह और कांस्टेबल अमरजीत यादव शामिल थे।