Jaunpur News: धर्मापुर की ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की बैठक स्थगित, 9 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई
Jaunpur News: उपजिलाधिकारी (सदर), जौनपुर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण वे बैठक में शामिल नहीं हो सके।;
Jaunpur News
Jaunpur News: जौनपुर जिले की धर्मापुर की ब्लॉक प्रमुख विमलेश यादव के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव की सुनवाई को स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय की ओर से जारी एक आदेश में दी गई। अब इस मामले की अगली सुनवाई 9 अप्रैल 2025 को सुबह 11:00 बजे क्षेत्र पंचायत धर्मापुर कार्यालय में होगी।
जानकारी के अनुसार, नीलम पाल, पत्नी अजय प्रताप पाल, जो वार्ड संख्या-37 की क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं, उनके द्वारा ब्लॉक प्रमुख विमलेश यादव, पत्नी ओम प्रकाश (मुन्ना), जो क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मापुर की प्रमुख हैं, के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। इस प्रस्ताव को आधे से अधिक निर्वाचित सदस्यों के हस्ताक्षर और निशानी अंगूठे के साथ शपथ पत्र सहित 20 फरवरी 2025 को जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया था।
उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत अधिनियम 1961, संशोधित अधिनियम 1994 और उत्तर प्रदेश पंचायत विधि संशोधन अध्यादेश 2007 की धारा 15 (3) (1) के तहत इस प्रस्ताव पर विचार के लिए 19 मार्च 2025 को सुबह 11:00 बजे क्षेत्र पंचायत धर्मापुर कार्यालय में बैठक निर्धारित की गई थी। इस बैठक की अध्यक्षता के लिए उपजिलाधिकारी (सदर), जौनपुर को नामित किया गया था।
हालांकि, उपजिलाधिकारी (सदर), जौनपुर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण वे बैठक में शामिल नहीं हो सके। साथ ही, उन्हें यह भी जानकारी मिली कि कुछ क्षेत्र पंचायत सदस्यों को नोटिस निर्धारित समय पर प्राप्त नहीं हुई, जिसके चलते प्रक्रियात्मक त्रुटि की संभावना थी। इस आधार पर, धारा-15 की उपधारा-4क और 4ख के तहत आज की बैठक को स्थगित कर दिया गया।
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. दिनेश चंद्र ने इस रिपोर्ट से सहमति जताते हुए अविश्वास प्रस्ताव पर विचार के लिए अगली बैठक 9 अप्रैल 2025 को सुबह 11:00 बजे क्षेत्र पंचायत धर्मापुर कार्यालय पर की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी जौनपुर सदर करेंगे।इस घटनाक्रम को लेकर धर्मापुर ब्लॉक और जिले में भी सियासी हलचल तेज हो गई है। स्थानीय लोगों और पंचायत सदस्यों की नजर अब 9 अप्रैल की बैठक पर टिकी है, जिसमें इस अविश्वास प्रस्ताव पर अंतिम फैसला होने की उम्मीद है।