Jaunpur News: पूर्वांचल विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी का होगा ऑटोमेशन, इंटर्नशिप करने वाले विद्यार्थियों की बढ़ेगी संख्या
Jaunpur News: लाइब्रेरी का ऑटोमेशन किया जाएगा जिससे विद्यार्थियों को ऑनलाइन पाठ्यक्रम की पुस्तकों की जानकारी मिलेगी और आने वाले समय में पुस्तकों की सुरक्षा के लिए चिप लगाये जाएंगे।;
Jaunpur News Today Automation to be Introduced in the Library of Purvanchal University
Jaunpur News: जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय में पुस्तकालय समिति की बैठक कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। विश्वविद्यालय परिसर में संचालित नए पाठ्यक्रमों एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के कारण संशोधित पाठ्यक्रम के अनुरूप पुस्तकों के क्रय की प्रक्रिया के लिए लिए समिति का गठन होगा। लाइब्रेरी का ऑटोमेशन किया जाएगा जिससे विद्यार्थियों को ऑनलाइन पाठ्यक्रम की पुस्तकों की जानकारी मिलेगी और आने वाले समय में पुस्तकों की सुरक्षा के लिए चिप लगाये जाएंगे।
कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि विद्यार्थी पुस्तकों से जुड़े रहे इसके लिए उन्हें निरंतर प्रेरित करते रहे। बैठक का संचालन करते हुए मानद पुस्तकालय अध्यक्ष प्रोफेसर राज कुमार ने पुस्तकालय में पुस्तकों की अद्यतन स्थिति के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पुस्तकालय के नए भवन में शिक्षकों तथा शोध छात्रों के लिए बने रिसर्च कैरल्स में इंटरनेट कनेक्टिविटी कराए जाने, उच्च स्तर के बौद्धिक संसाधन को बढ़ाने एवं नवीन तकनीकों के माध्यम से संसाधनों के अधिकतम उपयोग करने पर सहमति बनी।
पुस्तकालय के दो हाल में वातानुकूलन की सुविधा प्रदान करने तथा क्रमबद्ध तरीके से पुरे पुस्तकालय को वातानुकूलित करने पर भी सहमति बनी और भविष्य में पुस्तकालय को ऑटोमेशन की ओर बढ़ाये जाने का सुझाव दिया गया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय पुस्तकालय दिन में 12 घंटे खुला रहता है, स्टाफ तथा छात्र- छात्राओं की सुविधा के दृष्टिगत पुस्तकालय के अंदर एक कैफे कॉर्नर की सुविधा प्रदान कराई जाएगी। लाइब्रेरी में इंटर्नशिप करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ाई जाएगी।
धन्यवाद ज्ञापन डॉ० मनीष कुमार गुप्ता ने किया। बैठक में समिति सदस्य के रूप में कुल सचिव महेंद्र कुमार, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. सौरभ पाल, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. श्रीश कुमार सिंह, प्रो. बिजय कुमार उपाध्याय, प्रो. सत्य प्रकाश, प्रो. अजय कुमार दुबे, प्रो. राघवेन्द्र कुमार पांडेय, डॉ० नृपेन्द्र सिंह, पुस्तकालय प्रभारी डॉक्टर इंद्रेश कुमार तथा सहायक अवधेश प्रसाद उपस्थिति रहे।