Jaunpur News:जिन्हें तलवार पसंद है वह सलवार पहनकर देश से बाहर चले जाएं - डाक्टर संजय निषाद
Jaunpur News: बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के रामनगर स्थित बने निषाद राज द्वारा का उद्घाटन करने सूबे के कैबिनेट मंत्री निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद पहुंचे;
Jaunpur News (Image From Social Media)
Jaunpur News: बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के रामनगर स्थित बने निषाद राज द्वारा का उद्घाटन करने सूबे के कैबिनेट मंत्री निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद पहुंचे, द्वार का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में जोश भरा और कहा योगीराज में तलवार वाले देश छोड़ कर चले जाएं, त्योहार वाले यहां रह सकते हैं।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉक्टर संजय निषाद ने कहा ," निषादों को लोग पहले समझते थे कि पौवा पिलाओ वोट लेकर चले जाओ, लेकिन अब निषाद समझ गए हैं उन्हें पौवा नहीं पावर चाहिए। मोदी और योगी जी ने सवर्ण गरीबों को भी 10% आरक्षण देकर उनका हक उन्हें दिया। उन्होंने रमेश मिश्रा से कहा कि प्रदेश में जितने विधायक हैं सभी से कह दीजिए निषाद आपके साथ हैं लेकिन आपको इनका सम्मान करना है। अब धोखा नहीं चलेगा सम्मान देंगे सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि थाने में आज भी सपाई माइंडेड दरोगा हैं जो कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे करते हैं, जो मौका पाते ही डस लेते हैं लेकिन हमारे योगी जी भी कम नहीं है मौका पाते ही निलंबन कर देते हैं। उन्होंने कहा कि मौका मिला है निषाद राज ने भगवान राम का साथ दिया था आज निषाद भाजपा का साथ दे रहे हैं। मैं तो रमेश मिश्रा से कहता हूं सेवा करिए विधायक बने हैं हमारे साथ रहेंगे मंत्री भी बन जाएंगे"
इस मौके पर विधायक रमेश मिश्रा ने कहा मेरे द्वारा तमाम निषाद बस्तियों तक विकास कार्य किया गया है, अगर कहीं छूटा हो तो कार्यकर्ता मुझसे कहें मैं काम करने का वादा करता हूं।