Jaunpur News: धोखाधड़ी कर ऑनलाइन कार बेचने के नाम पर करते थे ठगी बंधक बनाकर लूट लेते थे सामान, 7 अभियुक्त गिरफ्तार
Jaunpur News Today: गिरोह के सरगना जितेंद्र यादव सहित कई अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है...;
Jaunpur News Today Police Team Arrested 7 Accused of the Online Fraud Gang
Jaunpur News: जौनपुर, नीलेश सिंह: जिले की थाना बक्शा पुलिस टीम ने बड़ा खुलासा करते हुए एक बड़े ऑनलाइन ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है और 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कार या अन्य सामान को सस्ते और लुभावने दामों पर बेचने का झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था। उसके बाद ग्राहक को बुलाकर बंधक बना सामान लूट लेते थे।पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 11,000 रुपये नकद, हथियार, रस्सी, और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। थानाध्यक्ष बक्शा विक्रम लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस गिरोह को धर दबोचा।
कैसे काम करता था गिरोह?
गिरोह का सरगना जितेंद्र प्रसाद यादव ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए कार या अन्य किसी चीज़ को सस्ते दामों पर बेचने का प्रचार करता था। कम रूपए के चक्कर में लोग इनके संपर्क में आते थे। इसके बाद गिरोह के सदस्य पीड़ितों को कार दिखाने के बहाने सुनसान इलाकों में ले जाते थे। यदि कोई विरोध करता, तो उसे लोहे की सिंकडी और रस्सी से बांध दिया जाता था। रास्ता न दिखे, इसके लिए पीड़ित की आंखों पर कागज चिपकाए हुए चश्मे पहना दिए जाते थे। फिर मारपीट कर और जान से मारने की धमकी देकर पीड़ितों से पैसे छीन लिए जाते थे।
ठगों ने मिलकर बीते 18 मार्च 2025 को झांसी के एक व्यक्ति को इसी तरह ठगा गया। उसे कार बेचने का ऑफर देकर जौनपुर बुलाया गया और सुनसान इलाके में ले जाकर बंधक बना लिया गया। मारपीट के बाद उससे 24,000 रुपये छीन लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर थाना बक्शा में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद 19 मार्च 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गढासैनी पुल के पास रात 11:20 बजे सभी 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
बरामद सामग्री और अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्तों में जितेंद्र प्रसाद यादव, राजन यादव, कुलदीप गौतम, राकेश कुमार गौतम, सुनील प्रजापति, विजय पाल उर्फ नाटे पाल, और विशाल गौतम उर्फ टोनू शामिल हैं। इनके पास से 11,000 रुपये, 3 लोहे की सीखें, 1 नायलॉन की रस्सी, 3 चश्मे, 1 तमंचा (.315 बोर), और 1 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
अपराध का इतिहास
गिरोह के सरगना जितेंद्र यादव सहित कई अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है। जितेंद्र के खिलाफ जौनपुर और प्रतापगढ़ के विभिन्न थानों में हत्या, ठगी, और मारपीट जैसे 6 मामले दर्ज हैं। अन्य अभियुक्तों के खिलाफ भी चोरी, हथियार रखने, और ठगी के मामले दर्ज हैं।
पुलिस टीम की सराहना
इस सफलता के लिए थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह, उपनिरीक्षक सकलदीप सिंह, और उनकी टीम की प्रशंसा की जा रही है।