Jaunpur News: पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के छह विभागों के 10 छात्रों ने गेट में पाई सफलता

Jaunpur News: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान और भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है। इस वर्ष परीक्षा का आयोजन IIT रुड़की ने किया।;

Update:2025-03-21 18:43 IST

Jaunpur News (Image From Social Media)

Jaunpur News: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मेधावी छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का परचम लहराया है। प्रतिष्ठित ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट)-2025 के परिणामों में विश्वविद्यालय के छह विभागों से 10 छात्रों ने सफलता प्राप्त की है।

पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय के रज्जू भइया संस्थान के भौतिकी विभाग से वकील कुमार, अवनीश कुमार उपाध्याय, प्रवीण कुमार प्रजापति, भू एवं ग्रहीय विज्ञान विभाग से सोनल शुक्ल, बायोटेक्नोलॉजी विभाग से आराधना मिश्र, अनुप्रयुक्त मनोविज्ञान विभाग से उजमा खान, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग से कनक, और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग से अंबरीष कनौजिया, अमन यादव व राहुल ने परीक्षा उत्तीर्ण कर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है।

बताते चलें की ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान और भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है। इस वर्ष परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की ने किया। यह परीक्षा विज्ञान, प्रौद्योगिकी, वास्तुकला, वाणिज्य और मानविकी विषयों की व्यापक समझ का परीक्षण करती है। इसकी योग्यता के आधार पर छात्रों को देश के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश और वित्तीय सहायता मिलती है। साथ ही, विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार के बेहतरीन अवसर भी खुलते हैं।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, "यह गुणवत्तापूर्ण शिक्षण और छात्रों की मेहनत का यह परिणाम है। मैं सभी सफल विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं और उनके मार्गदर्शन में योगदान देने वाले शिक्षकों को बधाई देती हूं।" यह सफलता पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षा की उच्च गुणवत्ता और छात्रों की लगनशीलता को दर्शाती है। यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए भी एक प्रेरणा बनेगी।

राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग 

सिंगरामऊ स्थित राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में शुक्रवार को करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा स्नातक एवं परास्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए करियर परामर्श एवं प्लेसमेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर में उपलब्ध रोजगार के अवसरों से अवगत कराना था।

बैंकिंग और फाइनेंस क्षेत्र में संभावनाओं पर चर्चा

कार्यक्रम का आयोजन अमार्टिकस लर्निंग कॉरपोरेशन के सहयोग से किया गया, जिसमें विशेषज्ञ वक्ता के रूप में सत्य प्रकाश सिंह और उत्कर्ष कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को बैंकिंग, मल्टीनेशनल कंपनियों, रिटेल और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में उपलब्ध रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कम्युनिकेशन स्किल पर जोर

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि अंग्रेजी एक ग्लोबल भाषा है, और इसकी अच्छी समझ से करियर के बेहतर अवसर प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को कम्युनिकेशन स्किल सुधारने की सलाह दी ताकि वे प्रतिस्पर्धी माहौल में खुद को साबित कर सकें।


135 छात्रों ने लिया भाग, चयनित छात्रों को ट्रेनिंग-प्लेसमेंट

इस करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट कार्यक्रम में 135 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। चयन प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन टेस्ट और साक्षात्कार के माध्यम से योग्य छात्रों का चयन किया गया। सफल छात्रों को ट्रेनिंग के बाद विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों, रिटेल सेक्टर और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में प्लेसमेंट दिया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन एवं अन्य उपस्थिति

कार्यक्रम का संचालन भौतिक विज्ञान विभाग के डॉ. सर्वेश दुबे ने किया। इस अवसर पर डॉ. श्याम बाबू, डॉ. विमल कुमार, डॉ. गिरीश कुमार त्रिपाठी, डॉ. धीरज शुक्ल, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. संजय तिवारी, शुभम मौर्य सहित महाविद्यालय के कई शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस आयोजन से छात्रों को करियर संबंधी मार्गदर्शन मिला और उनके उज्ज्वल भविष्य की संभावनाएं बढ़ीं।


Tags:    

Similar News