Bareillyy News: चलती कार बनी आग का गोला ,लगा लंबा जाम ,जानें मामला

Bareilly News: जब थानपुर के समीप बह रही बहगुल नदी के पास एक चलती कार में अचानक शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लग गयी और देखते देखते कार धू धू कर जलने लगा तो हड़कम्प मच गया;

Report :  Sunny Goswami
Update:2025-03-21 20:49 IST

Bareilly News

Bareilly News: मीरगंज नेशनल हाइवे 24 पर एक बड़ा हादसा हो गया, जब थानपुर के समीप बह रही बहगुल नदी के करीव एक चलती कार में अचानक शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लग गयी और देखते देखते कार धू धू कर जलने लगा तो हड़कम्प मच गया और हाइवे से गुजर रहे वाहनों को जहां के तहां रूकना पड़ा। कार सवारों ने आनन फानन में कार से कूद कर जान बचाई। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइवे वनवे करते हुए आवागमन सुचारू कराया। और सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर बमुश्किल काबू पाया।

थाना फतेहगंज पश्चिमी मे शुक्रवार को चलती कार मे आग लगने से हड़कंप मच गया कार के अंदर बैठे लोगो ने भागकर अपनी जान बचायी,प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनपद रामपुर के जेल रोड निवासी मुजीब खान और अमीन अपनी मां साजिद खान को बरेली एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे थे। साजिद खान मुंबई जाने वाली थींए लेकिन जैसे ही उनकी कार वैगनआर कार से वल्लिया के पास बहगुल नदी के निकट पहुंची तो अचानक चलती कार में शार्ट सर्किट होने से आग की लपटों में घिर गई। गनीमत रही कि परिवार ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

फतेहगंज पश्चिमी के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हाईवे का एक हिस्सा अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा। करीब एक घंटे बाद दोपहर 1 बजे यातायात बहाल हो सका।

Tags:    

Similar News