Bareilly News: न्यूज़ट्रैक की खबर का असर, एसडीएम ने लिया संज्ञान, CDPO मीरगंज को भेजा नोटिस, ड्राई फूड मे घपलेबाजी का मामला
Bareilly News: इस मामले में एसडीएम का कहना है कि सीडीपीओ के द्वारा नोटिस का जबाव दिये जाने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। और किसी भी तरीके का घपला बर्दाश्त नहीं होगा।;
Bareilly News (Image From Social Media)
Bareilly News: मासूमों और गर्भवती महिलाओं के संबर्धन हेतु शासन से दिये जाने वाले ड्राई फूड राशन के बाल विकास परियोजना कार्यालय मीरगंज से पात्रों को वितरण हेतु समूहों के द्वारा कराये जा रहे उठान में काफी समय से चल रही घपलेबाजी को लेकर न्यूज़ ट्रैक ने कैमरे में कैद करते हुए खबर को विगत 19 मार्च को खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद विभाग में हड़कम्प मच गया।
शुक्रवार को एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता ने प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी मीरगंज राम गोपाल वर्मा को नोटिस भेजा है और उनसे प्रकाशित खबर के मामले में जबाब मांगा है। इस मामले में एसडीएम का कहना है कि सीडीपीओ के द्वारा नोटिस का जबाव दिये जाने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। और किसी भी तरीके का घपला बर्दाश्त नहीं होगा।
बता दें, मामला बाल विकास परियोजना कार्यालय मीरगंज का सामने आया। काफी समय से जानकारी मिल रही थी कि मासूमों और गर्भधात्री महिलाओं के स्वास्थ्य संबर्धन हेतु शासन से आने वाले भारी भरकम ड्राईफूड राशन का बाल विकास परियोजना कार्यालय स्टोर से उठान करने हेतु समूह की महिला अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवं सचिव में से कोई भी कार्यालय नहीं दिखाई देती हैं और महिलाओं के पति, देवर, या पुत्रादि ही कार्यालय आकर राशन उठाकर ले जाते हैं। जिसे कस्बे के घरों में ही रखबा दिया जाता है। इस मामले की तह तक पहुंचने हेतु विगत मंगलबार को दोपहर बाद सांय 04 बजे करीव जब न्यूज़ ट्रैक संबाददाता बाल विकास परियोजना कार्यालय पहुंचा तो वहां कार्यालय में सीडीपीओ की और महिला बाबू की कुर्सियां खाली दिखीं और कार्यालय में गुलड़िया के एक समूह की महिला अध्यक्षा के पति शर्मा जी पुष्टाहार की निकासी उठान हेतु कराते दिखे मगर महिला नहीं दिखी। जिसे गांव समसपुर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमन वितरित करती मिली। संबाददाता ने जब कार्यकत्री सुमन से सीडीपीओ और बाबू महिला के बारे में पूछा तो बताया कि सीडीपीओ मीटिंग में जाना और महिला बाबू के अवकाश पर होना बताया। संबाददाता ने जब आंगनबाड़ी सुमन से पूछा कि जिस व्यक्ति को ड्राई फूड राशन का वितरण कर रही हो उस समूह की महिला कहां है। जिस पर वह सकपका गईं। और वह उस समूह का नाम और महिला अध्यक्षा का नाम तक नहीं बता सकीं। काफी देर बाद रजिस्टर में देखकर बताया कि मुस्कार स्वयं सहायता समूह गुलड़िया है जिसकी अध्यक्षा रामेंद्री शर्मा हैं। यह सिलसिला एक का नहीं है। यहां तो मनमानी तौर पर महिलाओं के विना ही पुरूषों को ही ड्राई फूड का उठान करवाना आम बात है। ऐसे में इसे नियम विरूद्ध धांधली न कहा जाये तो और क्या कहा जाये।
क्या कहती हैं एसडीएम तृप्ति गुप्ता
उप जिलाधिकारी मीरगंज तृप्ति गुप्ता ने बताया कि उनके द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी मीरगंज रामगोपाल वर्मा को नोटिस भेजकर प्रकाशित हुई खबर के मामले में जबाब मांगा है। जबाब आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि घपले बाजी कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। और जो भी घपलेबाजी में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।