Meerut News: मेरठ में विधान परिषद संसदीय अध्ययन समिति की बैठक में अध्यक्ष अधिकारियों से बोले- जनप्रनिधियो से समन्वय स्थापित कर कराये विकास कार्य

Meerut News: बैठक में सभापति ने निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधियो के प्राप्त पत्रो पर कार्यवाही करते है, परन्तु इसकी सूचना जनप्रतिनिधियो को प्राप्त नहीं हो पाती है।;

Update:2025-03-21 21:17 IST

Meerut News

Meerut News: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति के सभापति सुरेन्द्र चौधरी ने अधिकारियों से कहा कि वें(अधिकारी) जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर विकास कार्य करायें। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय समिति की बैठक के लिए शुक्रवार को मेरठ पहुंचे सभापति सुरेन्द्र चौधरी ने मेरठ, बुलंदशहर व हापुड के अधिकारियो के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए समस्त विभागो की बिन्दुवार समीक्षा की। 

 बैठक में सभापति ने निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधियो के प्राप्त पत्रो पर कार्यवाही करते है, परन्तु इसकी सूचना जनप्रतिनिधियो को प्राप्त नहीं हो पाती है। उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधियो के पत्रो का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुये उनको किये गये कार्यों की सूचना उपलब्ध कराई जाये।

जो भी विकास कार्य जनप्रतिनिधि के पत्रो के माध्यम से विभाग द्वारा कराये जाते है उनके उदघाटन कार्यक्रम में संबंधित जनप्रतिनिधि को शामिल किया जाये। उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधियो के साथ समन्वय स्थापित करते हुये कराये गये विकास कार्य एवं सूचना के आदान-प्रदान से आमजनमानस में सरकार व अधिकारी के प्रति सकारात्मक छवि बनती है तथा इसके सकारात्मक परिणाम मिलते है। 

  बैठक में उन्होने निर्देशित किया कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी विकासपरक योजनाए जनपद में संचालित है आमजनमानस को इसका शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित कराया जाये। समिति ने ग्राम्य विकास, नगर विकास, लोक निर्माण विभाग, राजस्व, पुलिस, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सहकारिता, गन्ना, समाज कल्याण, आबकारी, पशुपालन, गृह, पर्यावरण, ऊर्जा, पंचायती राज, सिंचाई, दुग्ध विकास, होमगार्ड, कारागार, पर्यटन, ग्रामीण अभियंत्रण, व्यापार कर, भूतत्व एवं खनिजकर्म, आयुष, आर्युवेद यूनानी होम्योपैथ, विद्युत सुरक्षा विभाग, सांस्कृतिक आदि विभागो के जनप्रतिनिधियो के कितने पत्र प्रत्येक विभागो में प्राप्त हुए तथा उन पत्रो का निस्तारण कब-कब किया गया है, के संबंध में विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जिलाधिकारी डा0 वी0के सिंह ने सभापति को आश्वस्त करते हुए कहा कि समिति ने जो भी सुझाव/निर्देश दिये है उनका प्राथमिकता पर अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। 

इस अवसर पर सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, सदस्य श्रीचंद शर्मा, एसएसपी विपिन ताडा, उपाध्यक्ष मेडा अभिषेक पाण्डेय, सीडीओ नूपुर गोयल, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग राजेश कुमार अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव सहित मेरठ के अन्य संबंधित अधिकारी, जनपद हापुड की जिलाधिकारी तथा बुलंदशहर के मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News