Meerut News: इंटर पास करने के बाद बेरोजगार था चलाने लगा अवैध मिनी टेलिफोन एक्सचेन्ज, गिरोह की चौंकाने वाली कहानी

Meerut News: थाना लिसाडी गेट पुलिस व DOT की संयुक्त कार्यवाही में अवैध अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज पकड़ा गया है। 200 से ज्यादा सिम, सिम बॉक्स और बाकी उपकरण बरामद किए गए हैं।;

Update:2025-03-21 21:52 IST

Meerut News

Meerut News: मेरठ पुलिस की स्वाट टीम नगर व थाना लिसाडी गेट पुलिस व DOT की संयुक्त कार्यवाही में अवैध अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज पकड़ा गया है। चार आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, जबकि 200 से ज्यादा सिम, सिम बॉक्स और बाकी उपकरण बरामद किए गए हैं। इस मामले में तीन आरोपी अभई फऱार हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने शुक्रवार शाम घटना का खुलासा करते हुए बताया कि थाना लिसाडी गेट प्रभारी निरीक्षक सुभाष चन्द्र गौतम एवं स्वाट टीम नगर प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार मिश्र के नेतृत्व में आज स्वाट टीम नगर व थाना पुलिस व DOT द्वारा लिसाडी गेट थाना क्षेत्र में गली नं 18/4 लक्खीपुरा मे जुनैद के मकान की उपरी मंजिल मे चल रहे फर्जी मिनी टेलीफोन एक्सचेन्ज की सूचना पर कार्यवाही करते हुये चार अभियुक्तों लिसाड़ी गेट निवासी जुनैद पुत्र शकील उसके भाई शाकिब के अलावा आरिस व कस्बा मवाना निवासी आसिफ को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 01 DINSTAR (32 सिम स्लाट ), 01 अदद राउटर ( जियो सिम), 32 सिमकार्ड, 01 पावर एक्सटेंसन बोर्ड, चार्जर, 02 पावर केबिल व अन्य सहवर्ती उपकरण, 03 मोबाइल फोन, 02 लेपटाप HP व मैकबुक (APPLE) बरामद किये गये हैं।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अनुसार अभी तीन अभियुक्त शाहरुख, जीशान और हाजी इरफान फरार हैं,जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना लिसाड़ी गेट पर उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह (स्वाट टीम) मेरठ की तहरीर पर धारा 318(4)/61(2)बीएनएस व 3/6 भारतीय तार व बेतार यान्त्रिकी अधिनियम 1933 व 4/20/21/25 भारतीय तार अधिनियम 1885 व 66सी/66डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया। सिंह ने बताया किपकड़े लोगो के गैंग के द्वारा लंबे समय से एक अवैध टेलीफोन एक्सचेन्ज संचालित किया जा रहा है जो कि अन्तर्राष्ट्रीय VOIP काल को वाइस काल में परिवर्तित कर भारतीय अर्थव्यवस्था को क्षति पहुंचाया जा रहा है, जिससे भारत सरकार को बडे पैमाने पर राजस्व की हानि हो रही है तथा काल करने वाले व्यक्ति की पहचान छुपी रहती है तथा काल करने वाले व्यक्ति को ट्रेस करना कठिन हो जाता है तथा इसके साथ साथ देश की अखण्डता एकता एवं सम्प्रभुता को भी संकट उत्पन्न करता है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि इस मामले में स्वाट टीम नगर जनपद मेरठ द्वारा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से पतारसी सुरागरसी एवं तकनीकी माध्यम से सूचना का संकलन किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त जुनैद ने पुलिस पूछताछ में बताया कि इण्टर करने के बाद मैं बेरोजगार था, मेरे पास काम नही था, जीशान पुत्र नानू निवासी लक्खीपुरा थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ ने कहा कि हम लोग मिलकर एक फर्जी मिनी टेलिफोन एक्सचेंज लगा लेते है, जिससे प्रतिदिन 30 से 35 हजार रुपये की मुनाफा हो जाया करेगा। परन्तु इस काम को करने के लिये 4 से 5 लाख रुपये की जरुरत थी। इस पर हम दोनो ने मिलकर हाजी इरफान पुत्र डा0 वाहिद निवासी पाकीजा होटल के पास थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ से अपनी योजना बतायी जिस पर वह पैसा लगाने के लिये राजी हो गया और इस काम के लिये उसने 04 लाख रुपया दिया और कहा कि इस अवैध एक्सचेंज से जो भी कमाई होगी उसका 60% मैं लुंगा और 20-20% तुम लोगो को दूंगा इसके बाद हम दोनो ने मवाना में आसिफ पुत्र अमिर अहमद निवासी मो0 कल्याण सिंह अटौरा रोड कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ से सम्पर्क किया आसिफ ने 03 लाख 45 हजार में सर्वर और मिनी टेलिफोन एक्सचेंज का सैटअप तैयार करने का सौदा तय किया। इस काम में आसिफ ने शाहरुख पुत्र फैयाज जो कि आसिफ के मोहल्ले में ही रहता है को इस काम में शामिल किया और सिम तथा सिम बाँक्स, लाँगर एक्सचेंज आदि सामान हम लोगो को उपलब्ध कराया।

शाहरुख ने ही सिस्टम को सैटअप करना और आपरेट करने की ट्रेनिंग दी उसके बाद हम लोगो ने देहरादून में रिजवान के घऱ पर सैटअप चालू किया और चालू होने के बाद हम उसे मेरठ ले आये और नवम्बर 2024 से फर्जी मिनी टेलिफोन एक्सचेंज को जुनैद के घर की ऊपरी मंजिल पर चलाने लगे। इस काम से प्रतिदिन 20 से 25 हजार रुपये की कमाई होने लगी पैसे जुनैद के खाते में जाते थे जंहा से हम लोगो के हिस्से के पैसे नगद मिलते थे।

Tags:    

Similar News