इश्क, शादी और बेवफाई! तंत्र-मंत्र का चक्कर या सिर्फ अय्यासी ही था मकसद; मेरठ में कत्ल की पूरी कहानी
Meerut Saurabh Murder: सौरभ मर्डर केस की आखिर क्या है पूरी कहानी...;
Meerut Murder Case: पति-पत्नी यानी सात जन्मों का रिश्ता, लेकिन मेरठ की मुस्कान रस्तोगी ने अपने ही सुहाग का कत्ल कर शव को 15 टुकड़ों में तब्दील कर दिया। इतना वीभत्स है कि इस घटना से हर कोई स्तब्ध रह गया और लोगों में आक्रोश है। कत्ल की पूरी कहानी के पीछे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। मुस्कान ने अपनी प्रेमी के चक्कर में पति को मौत के घाट उतार दिया। वहीं, अब परिजन कह रहे कि तंत्र-मंत्र के चक्कर में ये सब हुआ। हत्या इतने भयावह तरीके से हुई कि लोग सजा में फांसी की मांग कर रहे।
मेरठ की ब्रह्मपुरी इलाके में रहने वाली मुस्कान रस्तोगी ने सौरभ राजपूत से लव मैरिज की थी। सौरभ और मुस्कान की शादी 18 नवंबर 2016 को हो गई। दोनों हंसी खुशी के साथ अच्छे से रह रहे थे। इस बीच उनकी बेटी, पीहू का 28 फरवरी 2019 को जन्म हुआ। सौरभ लंदन में नौकरी करता था। उसने झूठ बताया था कि मर्चेंट नेवी में जॉब करता है लेकिन वह वहां बेकरी चलाता था। सब कुछ अच्छा चल रहा था लेकिन इस बीच मुस्कान के स्कूल का ग्रुप बना। इसमें उसकी बात पुराने दोस्त साहिल से शुरू हुई। मुस्कान रस्तोगी और साहिल के बीच प्रेम संबंध 2019 में शुरू हुए थे। दोनों कक्षा आठ तक साथ पढ़े थे। दोनों की बातचीत बढ़ते बढ़ते बिस्तर तक पहुंच गई। दोनों एक दूसरे के साथ नशा करने लगे। इस बीच मुस्कान ने पति से तलाक की मांग तो बच्ची पर गलत असर की बात कह कर सौरभ ने इंकार कर दिया था।
पहले से थी सौरभ को खत्म करने की प्लानिंग
सौरभ राजपूत 24 मार्च को लंदन से भारत आ गया। इस दौरान दोनों के बीच कई बार लड़ाई झगड़ा भी हुआ। मुस्कान अपने पति को खाने में नशे की दवाइयां देने लगी। दोनों ने सौरभ को खत्म करने की कहानी पहले से ही गढ ली थी। 22 फरवरी को ही दो मीट काटने वाली चाकू खरीद ली थी। 4 मार्च की रात नशे की दवा देने के बाद सौरभ के सोते समय प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। दोनों ने शव को 15 टुकड़ों में काट डाला। साहिल सौरभ का सिर अपने साथ घर ले गया। इस पर कयास लगाए जा रहे कि तंत्र विद्या के चक्कर में सिर काटकर लाया था। बता दें कि दोनों हत्या करने के बाद अगले दिन शिमला चले गए। वहीं, मामले में अब सौरभ और मुस्कान का नया वीडियो सामने आया है। इसमें बेटी पीहू के जन्मदिन पर दोनों एक साथ नाचते हुए नजर आ रहे हैं।
साहिल साइको या तांत्रिक!
हत्या की खुलासा के बाद पुलिस जब साहिल के घर पहुंची तो उसके घर की दीवारें कुछ औऱ ही कहानी बयां कर रही थी। दीवारें पर बनें तरह तरह के भयावह चित्र और पोस्टर से ये अंदाजा लगाया जा रहा कि तंत्र मंत्र के झांसे में था। पूछताछ में पता चला था कि वह किसी तंत्र मंत्र की विधि से अपनी मृत मां से बात करने की बात भी कहता था। इसके साथ ही सौरभ की हत्या में मुस्कान हाथ ये कहकर लगवाया था कि तुमको वध करना है। सौरभ के सिर के साथ भी उसने किसी तंत्र विद्या का खेल रचा था। दीवारों पर तरह तरह के चक्र भगवान शिव की स्केच बना रहा रखा था। तरह तरह की बाते भी लिख रखी थी।
घरवालों का क्या कहना
मुस्कान ने जिस तरह से सौरभ की हत्या की और साहिल का साथ दिया उससे उसके घऱवालों ने भी किनारा कर लिया। मुस्कान की मां ने बताया कि पहले वह घर आई उसने कहा कि सौरभ के घरवालों ने ही उसकी हत्या कर दी। हमने मुस्कान से कहा कि सच सच बताओ तुमने क्या किया वह अपने बेटे से बहुत प्यार करते हैं ऐसा नहीं करेंगे। तब उसने दबाव के बाद सच बताया। मां ने आगे कहा कि मुस्कान ने जो किया उसके बाद उसे जिंदा रहने का कोई अधिकार नहीं है। इसके साथ ही उसके पिता कहा कि सौरभ मेरा बेटा था। मेरी बेटी ही दुष्ट निकली।
तंत्र-मंत्र की बातें सामने आने के बाद अब परिजनों का कहना है कि मुस्कान को साहिल ने तंत्र-मंत्र से वश में कर लिया है। इस वजह से हह उसने इतना गलत कदम उठा लिया।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार सौरभ तीन भाई बहनों में सबसे छोटे थे। उनके भाई राहुल उर्फ बब्लू ने बीबीसी से कहा, "मेरे भाई को ज़ालिमों ने मार डाला। मुस्कान ने ही मेरे भाई को परिवार से छीन कर अलग किया था, इसमें कोई बड़ी साज़िश भी हो सकती है। मुझे मुस्कान के घरवालों की संलिप्ता का शक है., जो भी क़ुसूरवार हो इसे कड़ी सज़ा मिले।" वहीं सौरभ जिस मकान में रहते थे, उसके मकान मालिक ओमपाल सिंह ने कहा, "मुझे बिल्कुल यक़ीन नहीं हुआ कि मुस्कान ऐसा कुछ कर सकती है।"
प्वाइंट्स में पढ़ें पूरी कहानी
सौरभ और मुस्कान की शादी 18 नवंबर 2016 को हुई थी।
उनकी बेटी, पीहू का जन्म 28 फरवरी 2019 को हुआ था।
मुस्कान रस्तोगी और साहिल के बीच प्रेम संबंध 2019 में शुरू हुए थे।
मुस्कान और साहिल दोनों ने कक्षा आठ तक साथ में पढ़ाई की थी।
2019 में, स्कूल के दोस्तों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया, जिसके बाद साहिल और मुस्कान की फिर से मुलाकात हुई।
साहिल शुक्ला ने बीकॉम की डिग्री प्राप्त की है और वर्तमान में एन्जिल वन एप के माध्यम से ट्रेडिंग सीख रहे थे।
साहिल शुक्ला का खर्च मुस्कान ही उठाती थी, और कई बार नशे के लिए भी वह साहिल को पैसे देती थी।
सौरभ राजपूत लंदन में एक बेकरी में काम करता था और 24 फरवरी 2025 को वह वापस आया था।
मुस्कान रस्तोगी ने अपने पति को बेहोश करने के लिए जो दवा दी, वह खैरनगर के एक मेडिकल स्टोर से खरीदी थी।
मुस्कान रस्तोगी ने अपने पति सौरभ की हत्या करने के लिए शारदा रोड से एक चाकू और उस्तरा खरीदा था।
सौरभ के शव को छिपाने के लिए नीले रंग का प्लास्टिक ड्रम घंटाघर से खरीदा था।
सौरभ के शव को छिपाने के लिए सीमेंट और रेत शारदा रोड से खरीदी गई थी।
सौरभ के शव को छिपाने के लिए मुस्कान ने उसे बाथरूम में ले जाकर शरीर के टुकड़े किए थे।
पहले योजना थी कि लाश को बैग में भरकर ठिकाने लगाया जाएगा, लेकिन बैग में लाश समाने में असमर्थ रहे।
17 मार्च को मुस्कान ने अपने ही घरवालों से सौरभ की हत्या उसके ही मां बाप पर आरोप लगाया।
18 मार्च को पुलिस ने हत्या का खुलासा कर शव बरामद किया।