Meerut News: मेरठ में बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान बोले-डिजिटल शिक्षा से छात्र नई ऊंचाइयों को छू सकेंगे
Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के अटल सभागार में शनिवार को डिजीशक्ति" योजना के तहत 250 से अधिक छात्र- छात्राओं को टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरित किए गए।;
Meerut News (Image From Social Media)
Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के अटल सभागार में शनिवार को डिजीशक्ति" योजना के तहत 250 से अधिक छात्र- छात्राओं को टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरित किए गए। टैबलेट व स्मार्ट फोन पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में छात्रों को टैबलेट वितरित करते हुए डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा, "डिजिटल शिक्षा से छात्र नई ऊंचाइयों को छू सकेंगे। सरकार का यह प्रयास युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने में सहायक होगा। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज व वाणिज्य विभाग, सांख्यिकी विभाग एवं पुस्तकालय और सूचना विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रति कुलपति प्रो. मृदुल कुमार गुप्ता ने कहा, "विश्वविद्यालय द्वारा डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह पहल एक महत्वपूर्ण कदम है, जो छात्रों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने में मदद करेगी।" इस अवसर पर रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा, "डिजिटल उपकरणों से छात्रों की दक्षता में वृद्धि होगी और वे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बन सकेंगे।" विशेष अतिथि प्रो. जे.ए. सिद्दकी (विभागाध्यक्ष – पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान) और प्रो.नीरज सिंघल(निदेशक, एस. सी.आर.आई.ई.टी)ने कहा कि टैबलेट से छात्रों को ऑनलाइन अध्ययन सामग्री आसानी से उपलब्ध होगी, जिससे उनकी सीखने की प्रक्रिया अधिक प्रभावी होगी। प्रो. आर. के. शर्मा (विभागाध्यक्ष – वाणिज्य विभाग) ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि डिजीशक्ति योजना के तहत छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने का यह प्रयास उनके कौशल विकास में अहम भूमिका निभाएगा और उन्हें आधुनिक तकनीक से जोड़कर उनके शैक्षणिक प्रदर्शन को और बेहतर बनाएगा।
कार्यक्रम में डॉ प्रदीप चौधरी (सांख्यिकी विभाग), कार्यक्रम संयोजक डॉ. अमित शर्मा , डॉ निधि चौहान, डॉ शिवम गोयल, डॉ गौरव त्यागी, मितेंद्र कुमार गुप्ता, डॉ के पी सिंह, डॉ अमरजीत सिंह, इं प्रवीण कुमार,कंचन वर्मा,विकास धामा, पवन कुमार , नरेश कुमार, प्रवीण गोयल , अमित शर्मा सहित शिक्षक, छात्र एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।