Meerut Murder Case: सौरभ हत्याकांड में बड़ी खबर, अब मुस्कान के परिजनों ने लगाया ये आरोप
Meerut Hatyakand News: सौरभ मर्डर केस में रोज नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। ताजा खुलासे में कहा जा रहा है कि अंधविश्वास से ही मुस्कान को साहिल ने अपने कब्जे में किया हुआ था।;
Saurabh Murder Case Criminal Muskan Family Big Alleges
Meerut News: मेरठ के सौरभ मर्डर केस में रोज नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। ताजा खुलासे में कहा जा रहा है कि अंधविश्वास से ही मुस्कान को साहिल ने अपने कब्जे में किया हुआ था। इस खुलासे के बाद हत्याकांड के तार तांत्रिक क्रिया से जुड़ते नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। एसएसपी डा.विपिन ताड़ा ने कहा कि अभी तक की जांच में ऐसा कुछ सामने नहीं आया है।
अलबत्ता, मुस्कान की मां कविता रस्तोगी और पिता प्रमोद रस्तोगी ने जरुर मीडिया से बातचीत में कहा कि अंधविश्वास से ही मुस्कान को साहिल ने अपने कब्जे में किया हुआ था। उनका आरोप है कि साहिल की तंत्र क्रिया मुस्कान के दिमाग पर ऐसे हावी हुई कि वो अपनी छह साल की बेटी पीहू को भी दूर करने लगी। साहिल ने मुस्कान को पूरी तरह नशेड़ी और अंधविश्वासी बना दिया था।
दरअसल कमरे के दीवारों पर डरावने और अबूझ चित्र, ड्रैगन का रेखा चित्र और पहनावे व हुलिये से साहिल चार्टर्ड अकाउंटेंट का छात्र कम तांत्रिक अधिक दिखता था। साहिल का घर इंद्रापुरम थर्ड में है। 2 मंजिला घर में साहिल अपनी नानी के साथ रहता था। उसका कमरा ऊपर की मंजिल पर है। साधुओं की तरह जूड़ा बनाकर रखने वाले साहिल ने अपने कमरे में उसने ऐसे चित्र बनाए थे, जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि इस कमरे में चार्टर्ड अकाउंटेंट का छात्र नहीं बल्कि कोई तांत्रिक रहता है। साहिल के पड़ोसियों के अनुसार वह (साहिल)अक्सर पीले और काले रंग के महाकाल लिखे कुर्ते, दुपट्टे पहनता था। इसके अलावा उसने अपने हाथों पर श्रीयंत्र, महाकाल, शंकर की अलग-अलग तस्वीरों के कई टैटू बनवाए हुए थे।
साहिल के कमरे में भगवान शंकर के चित्र के अलावा कई अन्य डरवाने चित्र भी बनाए गए हैं। साहिल ने एक बिल्ली भी पाल रखी है। रूम में बीयर की खाली बोतलें मिलीं। आसपास के लोगों का कहना है कि सिर्फ बिल्ली को खाना खिलाने के लिए साहिल बाहर निकलता था। उसके कमरे की लाइट रोजाना बंद रहती थी। घर के प्रथम तल पर बने कमरे पर भी उसने गेट पर बड़ा पोस्टर लगा रखा है। इसमें लिखा है कि नमक स्वाद अनुसार और अकड़ औकात अनुसार। इसके अलावा उसके कमरे की दीवारों पर शिव, गणेश, त्रिशूल के साथ तरह-तरह की आकृतियां दीवार पर बनी हुई थी। उसने एक युवती की पेंटिंग भी बनाकर कमरे में रखी हुई है, जिसमें युवती एकांत में बैठी हुई है, एक युवक उससे मिलने के लिए रस्सी पकड़कर नीचे उतरता हुआ आ रहा है। ऐसा लगा कि यह मुस्कान के लिए बनाई गई थी। एक स्केच भी जिस पर लिखा था- यू कॉन्ट ट्रिप विद अस। तंत्र क्रिया के जानकारो की मानें तो इसके मायने हैं कि अंतिम यात्रा में साथ-साथ नहीं जा सकते हैं या जो हम कर रहे हैं, उसमें आप हिस्सा नहीं हो सकते हैं। साहिल के कमरे से एक ऐश ट्रे मिला, जिस पर कंकाल की कलाकृति थी। ऐश ट्रे में सिगरेट के तमाम बचे हुए टुकड़े भी मिले। पुलिस ने बतौर सबूत इन्हें जब्त किया है। पुलिस ने साहिल के कमरे को सील किया है, यहां की एक-एक चीज की वीडियोग्राफी कराई है। अब फोरेंसिक टीम भी इस कमरे की जांच करेगी।
पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया- साहिल की मां उज्जवला की 18 साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी है। पिता ग्रेटर नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। साहिल का बड़ा भाई आशीष लंदन में नौकरी करता है। साहिल से छोटा भाई दिव्यांश दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहा है। एक बहन भी है, जो दिल्ली में जॉब करती है।
घटना के बारे में मीडिया ने जब साहिल की नानी प्रेमवती से बात की तो वह घटना से अंजान दिखी। नानी का कहना है कि घटना के समय मैं तीर्थ पर गई थी। मुझे इस बारे में कुछ नहीं मालूम। प्रेमवती आगे कहती हैं- मुझे तो लोगों से घटना के बारे में जानकारी मिली। पुलिस ने साहिल के कमरे को सील किया है, यहां की एक-एक चीज की वीडियोग्राफी कराई है। अब फोरेंसिक टीम भी इस कमरे की जांच करेगी।