हाईकोर्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नोटिस जारी की है और 21 अगस्त तक जवाब मांगा है। कोर्ट ने एक निजी न्यूज चैनल सहित अन्य विपक्षियों को पक्षकार से हटाने की याची की मांग स्वीकार कर ली है और याची अधिवक्ता को इस आशय की अर्जी दाखिल करने का समय दिया है।

Update:2019-07-19 22:38 IST
अवैध खनन पर HC सख्त, योगी के चहेते DM को दिया सस्पेंड करने का आदेश

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नोटिस जारी की है और 21 अगस्त तक जवाब मांगा है। कोर्ट ने एक निजी न्यूज चैनल सहित अन्य विपक्षियों को पक्षकार से हटाने की याची की मांग स्वीकार कर ली है और याची अधिवक्ता को इस आशय की अर्जी दाखिल करने का समय दिया है।

यह आदेश न्यायमूर्ति एमके गुप्ता ने बीएसएफ से बर्खास्त सिपाही तेज बहादुर यादव की चुनाव याचिका पर दिया है। याचिका में याची का कहना है कि उसके नामांकन पत्र को गलत जानकारी देने पर निरस्त कर दिया गया, लेकिन उसे जवाब दाखिल करने का समय नहीं दिया गया।

यह भी पढ़ें…कर्नाटक: कुमारस्वामी सरकार का गिरना तय, राज्यपाल ने कहा- आप खो चुके हैं बहुमत

कानून के मुताबिक उसको इस मामले में सुनवाई के लिए 24 घंटे का समय मिलना चाहिए। याचिका में चुनाव अधिकारियों पर राजनितिक दबाव में निर्णय लेने का आरोप लगाया गया है। याची का नामांकन बर्खास्तगी की जानकारी छिपाने के आधार पर निरस्त हुआ।

यह भी पढ़ें…सुप्रीम कोर्ट से बोली सरकार, दुनिया में शरणार्थियों की राजधानी नहीं बन सकता भारत

कोर्ट ने अनावश्यक रूप से चुनाव आयुक्त समेत चुनाव अधिकरियों व न्यूज चैनल को पक्षकार बनाने पर आपत्ति की जिस पर याची ने पक्षकार से हटाने की मांग की। कोर्ट ने इसके लिए याची को अर्जी दाखिल करने की छूट दी है। कोर्ट ने नोटिस पंजीकृत डाक व समाचार पत्र में प्रकाशित करने का आदेश दिया है। याचिका की अगली सुनवाई 21 अगस्त को होगी।

Tags:    

Similar News