अमर सिंह ने खुद को बताया वेश्या, कहा- सपा में लोग मेरा भोग करते थे लेकिन सामाजिक मान्यता नहीं थी

Update: 2017-04-05 13:48 GMT

लखनऊ: राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने बुधवार (5 अप्रैल) को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और आजम खान पर जमकर बरसे। हां, इस दौरान अमर सिंह ने यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। इस दौरान अमर ने खुद अपनी तुलना 'वेश्या' से कर डाली। ये बातें अमर ने विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने के बाद कही। इस मौके पर उनके साथ जयाप्रदा भी थीं।

ये भी पढ़ें ...अमर सिंह ने कहा- अखिलेश की साइकिल को हाथ भी चाहिए, हाथी भी, पिता के हाथ से सत्ता भी

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले ही अमर सिंह को समाजवादी पार्टी से निकाला जा चुका है। अमर सिंह ने मुलायम सिंह यादव की तुलना धृतराष्ट्र से कर डाली। अपना दुख जताते हुए अमर बोले, कि 'सपा में मेरी हालत वेश्या जैसी थी, जिसका लोग भोग तो करते हैं लेकिन सामाजिक मान्यता नहीं देते। मुलायम सिंह ने खुद मुझे सामने से आने से रोकते हुए कहा था कि अगर जरूरी हो, तो चोरों की तरह पिछले दरवाजे से आना।' अमर सिंह ने आगे कहा, 'मुलायम सिंह से मेरा कोई राजनीतिक संबंध नहीं है, आत्मसम्मान से बढ़कर मेरे लिए कुछ भी नहीं है।'

ये भी पढ़ें ...अमर सिंह ने खुद को बताया ‘छुट्टा सांड’, कहा- रामगोपाल यादव करवा सकते हैं मेरी हत्या

...और सीएम मल्लिका शेरावत के नृत्य पर ले रहे थे अंगड़ाई

मुजफ्फरनगर दंगे के मुद्दे पर अमर ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा, कि 'गुजरात दंगे से भी अधिक मुसलमान मुजफ्फरनगर दंगे में मारे गए। लेकिन इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री सैफई में मल्लिका शेरावत के गीत और नृत्य पर अंगड़ाई ले रहे थे।'

ये भी पढ़ें ...वोट डालने पहुंचे अमर सिंह ने कहा- अगली बार जब मुलायम मुझसे मिलें तो अखिलेश से पूछ लें

आजम पर बोला हल्ला

आजम खान के बारे में अमर सिंह बोले, 'पता नहीं उन्हें महिलाओं से क्या बैर है। मायावती के लिए आजम ने कहा था कि 'बुआ, भतीजा जवान हो गया है, गोद में बैठिए बड़ा, मजा आएगा। वहीं, स्मृति ईरानी के लिए उनके शब्द थे कि विनय कटियार कहते हैं बहुत ही सुंदर महिलाएं हैं, तो आप आगे आइए, अपनी सेवा दीजिए, हम लेने के लिए तत्पर हैं।' अमर बोले, 'आजम न हिंदू है न मुसलमान है। यह पापी है, दुराचारी है, भ्रष्ट है।'

योगी की तारीफ की

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए अमर सिंह ने कहा, कि 'किसानों की कर्जमाफी के फैसले से सरकार की नीयत का पता चलता है वह गरीबों की जिंदगी में खुशहाली लाना चाहती है। पहले प्रदेश में भोगी राज था, आज योगी राज है।'

Tags:    

Similar News