हापुड़ : स्टेशन से पहली बार गुजरी अमेरिकन इंजन लगी ट्रायल रेलगाड़ी

Update: 2018-11-16 15:16 GMT

हापुड़ : यूपी के जनपद हापुड़ में मालगाड़ियों में लगने वाले अमेरिका पद्धति के इंजनों को अब सवारी गाड़ियों में भी लगाया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार को दिल्ली से मुरादाबाद के लिए वाया हापुड़ होते हुए ट्रायल किया गया। ट्रायल सफल होने के बाद अधिकारी जल्द ही सवारी रेलगाड़ियों में इंजन लगाने की बात कह रहे हैं। इस अमेरिका पद्धति के इंजन को देखने के लिए स्टेशन पर यात्री की भारी भीड़ मौजूद रही।

ये भी देखें :दिल्ली : रिपोर्ट में हुआ खुलासा, भुखमरी से ही हुई थी 3 बच्चियों की मौत

ये भी देखें :भाजपा विधायक के पति ने तहसीलदार को थप्पड़ जड़ा, हंगामे के बाद प्रदर्शन

ये भी देखें :हृदय रोगियों को दोबारा सामान्य जीवन जीने में मदद कर सकता है योग

ये भी देखें :मौनी महाराज ने भरी राममंदिर के लिए हुंकार, सबको आवास दे रहे PM तो रामलला को क्यों नहीं?

मुरादाबाद रेल मंडल को कुछ समय पहले ही दर्जनों की संख्या में अमेरिका पद्धति के इंजन प्राप्त हुए हैं। इन इंजनों का पिछले काफी दिनों से रेलवे अधिकारियों द्वारा ट्रायल किया जा रहा था। ट्रायल सफल होने के बाद रेलवे अधिकारियों ने अमेरिका पद्धति वाले इंजनों से मालगाड़ियों का संचालन करने की बात कही थी। इन आधुनिक इंजन से मालगाड़ियां समय से अपने गंतव्य तक पहुंच जाएगी और रेलवे की आय में भी वृद्धि होगी। मालगाड़ियों में अमेरिका पद्धति के इंजन लगाने के बाद रेलवे अधिकारियों ने सवारी रेलगाड़ियों में भी इन इंजन को लगाने की बात कही। इसके लिए पिछले काफी दिनों से विभिन्न मार्गों पर इंजन लगाकर ट्रायल गाड़ियों को दौड़ाया जा रहा है।

शुक्रवार को भी एक ट्रायल अमेरिका इंजन लगी हुई दिल्ली से मुरादाबाद के लिए भेजी गई। यह ट्रायल रेलगाड़ी हापुड़ स्टेशन से होकर निकली तो इंजन देखने वाले यात्रियों की भारी भीड़ मौजूद रही। मुरादाबाद मंडल के रेल प्रबंधक एके सिंघल ने बताया कि आने वाले दिनों में अमेरिका पद्धति के इंजनों से सवारी रेलगाड़ियों को भी दौड़ाया जाएगा।इसलिए इंजन का ट्रायल किया जा रहा है। ट्रायल सफल हुआ है।

Tags:    

Similar News