चर्चा में अमेठी के कप्तान दिनेश सिंह, देखिए किस तरह किया नियमों का उल्लंघन
उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने इस वीडियो में दिख रहे एसपी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह नियमों का उल्लंघन है।
अमेठी : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पुलिस (Police)जनता की सेवा के लिए नहीं, रौब में दिखाने में ज्यादा व्यस्त दिख रही है। इस वीडियो में जो पुलिस अधिकारी केन्द्र यानि बीच में दिख रहें हैं, वह अमेठी के कप्तान दिनेश सिंह(Amethi captain Dinesh Singh) हैं। फिल्मी हीरो की तरह स्टाइल मारते दिख रहे एसपी साहब को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा नहीं दी गयी है।
वर्दी का दुरुपयोग
इस वीडियो में साहब को काली वर्दी में सुरक्षा घेरा देने वाले ये लोग कोई आधिकारिक कमांडो या फिर अन्य किसी फोर्स के नहीं हैं बल्कि ये तो कप्तान दिनेश सिंह का भौकाल बढ़ाने वाली भीड़ ही है जो कि वर्दी का दुरुपयोग कर रही है। उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने इस वीडियो में दिख रहे एसपी पर टिप्पणी करते हुए कहा भी है कि इस तरह का रवैय्या यूनिफार्म नियमों के उल्लंघन में आता है।
बता दें कि कोरोना ने यूपी को पूरी तरह बेहाल कर दिया है। यहां हर तरफ मौत और हहाकार मचा हुआ है। इस दौर में जहां जनता कोरोना की महाप्रलय में अपनों को खो रही है और मदद के लिए सरकारी अधिकारियों पर आश्रित हैं वहां इस तरह की फिल्मी छवि में दिखने वाले एसपी क्या संदेश देना चाहते हैं, समझ से परे ही है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।