Amethi News: जिला मजिस्ट्रेट की बड़ी कार्रवाई, आठ गुंडों को किया जिला बदर

Amethi: जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मिश्र ने आठ गुंडों को जिला बदर करते हुए 6 माह के लिए जिले की सीमा में प्रवेश के लिए रोक लगा दिया है।;

Update:2023-01-11 18:39 IST

जिला मजिस्ट्रेट ने 8 गुंडों को किया जिला बदर। (Social Media)

Amethi News: निकाय चुनाव के पूर्व जिला मजिस्ट्रेट ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की है। जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मिश्र ने आठ गुंडों को जिला बदर करते हुए छः माह के लिए जिले की सीमा में प्रवेश के लिए रोक लगा दिया है। जिला मजिस्ट्रेट की इस बड़ी कार्यवाही से जहां आम लोगों ने राहत की सांस लिया है वही अपराधियों में हड़कंप मच गया है।

जिला मजिस्ट्रेट ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत की कार्रवाई

जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है। जिनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नहीं करता है। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ा रूख अपनाते हुए जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मिश्र ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई किया है। गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुये जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है।

आठ लोगों को किया गया जिला बदर

जिला मजिस्ट्रेट ने जिन 08 गुंडों को जिला बदर किया है। उनमें शिवम गुप्ता पुत्र रामनारायण गुप्ता निवासी ग्राम पूरे भूपसिंह मजरे छीछा थाना मोहनगंज, शशिकांत विश्वकर्मा पुत्र ओमकार निवासी ग्राम कालिकन थाना संग्रामपुर, सूरज तिवारी पुत्र अवध राज तिवारी निवासी ग्राम तिवारीपुर मजरे बरियापुर थाना अमेठी, चंदे उर्फ अनवर पुत्र सत्तार निवासी ग्राम खारा थाना शिवरतनगंज, उदय वीर विक्रम सिंह उर्फ रवि सिंह पुत्र नंद किशोर सिंह निवासी ग्राम बाबूपुर अन्नीबैजल थाना गौरीगंज, संजय यादव पुत्र जगतपाल यादव निवासी ग्राम संभावा थाना गौरीगंज, सोनू उर्फ उत्तम पुत्र नरेंद्र प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम घाघूघार थाना अमेठी, उदय प्रताप सिंह सिंह पुत्र स्वर्गीय चंद्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम पश्चिमदुआरा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी के नाम शामिल हैं। 

जिला अधिकारी ने अपराधियों से सख्ती के साथ निपटने का दिया निर्देश

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय अपराधिक कार्यों में संल्पित लाइसेंस धारक अवधेश नरायन तिवारी पुत्र दयाशंकर निवासी ग्राम रामसहाय मजरे ककवा थाना व जनपद अमेठी के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कर दिया है। जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय गुंडा तत्व एवं अपराधिक कार्य में संलिप्त लोगों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। जिला अधिकारी ने कहा कि जनपद के किसी भी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोई भी असामाजिक तत्वों द्वारा यदि लोकशांति व लोक सुरक्षा को भंग करने का प्रयास किया जाएगा तो उसके खिलाफ तत्काल निरोधात्मक कार्रवाई किए जाने के लिए पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News