Amethi News: सुजानपुर गांव का होगा चहुंमुखी विकास, रोड मैप तैयार करने की कवायद में जुटे राजस्व वा पंचायत विभाग
चालू वित्तीय वर्ष में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र के गौरीगंज ब्लॉक के सुजानपुर गांव को गोद लिया है। गांव के लोगों को अब चहुमुखी विकास की उम्मीद जाग गई है।
अमेठी: संसदीय क्षेत्र के पिछड़े गांवों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए शासन की ओर से आदर्श ग्राम योजना संचालित की जाती है। चालू वित्तीय वर्ष में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने अपने संसदीय क्षेत्र के गौरीगंज ब्लॉक के सुजानपुर गांव को गोद लिया है। गांव के लोगों को अब चहुमुखी विकास की उम्मीद जाग गई है। राजस्व वा पंचायत विभाग विकास का रोड मैप तैयार करने की कवायद में जुट गए है। जल्द ही गांव आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।
केंद्र सरकार की ओर से संचालित आदर्श ग्राम योजना में सुजानपुर गांव का चयन वित्तीय वर्ष 2021-22 में हुआ है। आदर्श ग्राम योजना में चयन के साथ ही सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गांव को गोद लेने की घोषणा कर दी है। केंद्रीय मंत्री के गांव गोद लेने की बात सार्वजनिक होने के बाद ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। वहीं जिला प्रशासन विकास की रूपरेखा व प्रस्ताव तैयार करने में जुटा है। जल्द ही गांव में केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से संचालित योजनाएं ग्रामीणों को लाभान्वित करेंगी। गांव में सड़क निर्माण, स्कूल का कायाकल्प, पंचायत भवन का निर्माण, पेंशन, पट्टे के साथ ही पेयजल योजना को भी प्रमुखता से लागू किया जाएगा।
इसके पूर्व भी गोद लिए गए थे गांव
केंद्र सरकार की ओर से संचालित योजना के तहत लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2014 में हारने के बावजूद स्मृति की पहल पर तत्कालीन रक्षा मंत्री स्व. मनोहर परिकर ने जामो के बरौलिया व शाहगढ़ के हरिहरपुर गांव को गोद लिया था। उस समय विभिन्न कंपनियों के सीएसआर मद से इन गांवों में विकास कार्य कराए गए। लोकसभा सामान्य निर्वाचन में राहुल गांधी को उनके गढ़ में पराजित करने के बाद स्मृति ईरानी ने सुजानपुर गांव को गोद लेकर विकास के नए आयम रचने की तैयारी शुरू कर दी है।
सुजानपुर में मिले थे सर्वाधिक मत
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में सुजानपुर गांव में भाजपा को 936 तो कांग्रेस को मात्र 187 मत मिले थे। लोक सभा चुनाव में सर्वाधिक मत प्रतिशत होने के कारण गांव का चयन होने की चर्चा आम है। इतना ही लोकसभा के साथ सुजानपुर गांव में विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को सर्वाधिक मत मिले थे।
तीन राजस्व गावों से मिलकर बना है सुजानपुर
गौरीगंज ब्लॉक की सुजानपुर ग्राम पंचायत तीन राजस्व गांव सुजानपुर सरोली और गोपालीपुर को मिलाकर बनी है। इन तीनों गांव की जनसंख्या 3,162 है। गांव में तीन प्राथमिक व एक जूनियर हाईस्कूल स्थापित है। गांव में अनुसूचित जाति की जनसंख्या 2011 की गणना के अनुसार 1,023 है।
चहुमुखी विकास से लैस होगा गांव
सांसद प्रतिनिधि विजय गुपता ने बताया कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ने गौरीगंज विधानसभा के सुजानपुर गांव को गोद लिया है। जिले के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर इस गांव में विकास कार्य कराए जाएंगे।
सीडीओ डॉ. अंकुर लाठर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा सुजानपुर गांव को सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत गोद लेने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। जल्द ही गांव में कराए जाने वाले विकास कार्यों की पूरी कार्ययोजना तैयार की जाएगी और गांव को विकास कार्यों से आच्छादित कराया जाएगा