सरकार बनाने का संकेत: जाने बीजेपी के चाणक्य ने क्या कहा

इस ट्वीट में कुछ रहस्य छुपा हुआ है, कहीं न कहीं इस ट्वीट से फणनवीस की सरकार परअमित शाह ने कुछ रिएक्शन नहीं दिया है। तो देखना होगा कि आखिर दोनों राज्यों का बागडोर आखिर किनको मिलती है।

Update:2019-10-24 19:09 IST
Amit Shah

नई दिल्ली: देश के दो बड़े राज्यों महाराष्ट्र, हरियाणा दोनों ही राज्यों में चुनावी नतीजों के आंकड़े लगभग साफ हो चुके हैं। हरियाणा में किसकी सरकार बनेगी ये तो लगभग साफ हो गया है। इसी बीच देश के गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनाने के संकेत जरूर दे दिए हैं। शाम 6 बजे के करीब उन्होंने ट्वीट करके ऐसा ही कुछ संकेत किया है।

ये भी पढ़ें—बिहार उपचुनाव: नीतीश को लगा तगड़ा झटका

हरियाणा की जीत पर कुछ इस अंदाज में दी बधाई

अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि, 'गत 5 वर्षों में मोदी जी के केंद्रीय नेतृत्व में खट्टर सरकार ने हरियाणा की जनता के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किये। भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बनाकर पुनः सेवा का मौका देने के लिए जनता का अभिनंदन करता हूँ।'

ये उस ट्वीट की भाषा है जो हरियाणा विधानसभा की सभी सीट की स्थिति लगभग साफ हो जाने के बाद किया गया है। उन्होंने ट्वीट में साफ कहा है कि मैं जनता का अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने एक बार फिर सेवा का मौका दिया। जो ये इशारा करता है कि बीजेपी अभी भी हरियाणा में सरकार बनाने की रेस में सबसे आगे है।

ये भी पढ़ें—हरियाणा में खट्टर के इन दिग्गज मंत्रियों को जनता ने सिखाया सबक

भाजपा-शिवसेना गठबंधन पर कही ये बात

बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को महाराष्ट्र में मिले बहुमत पर भी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने देर शाम एक ट्वीट किया है। ये ट्वीट महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन की जीत के बाद आया है। ट्वीट में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के बारे में कुछ इस तरह से तारीफ की गई है।

इस ट्वीट में कुछ रहस्य छुपा हुआ है, कहीं न कहीं इस ट्वीट से फणनवीस की सरकार परअमित शाह ने कुछ रिएक्शन नहीं दिया है। तो देखना होगा कि आखिर दोनों राज्यों का बागडोर आखिर किनको मिलती है।

Tags:    

Similar News