यूपी के नेताओं के साथ अमित शाह की बैठक आज, टिकट को लेकर आ सकता है फैसला

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश के नेताओं की बैठक बुलाई है। सीएम योगी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, संगठन महामंत्री सुनील बंसल, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और केशव मौर्या, सूर्य प्रताप शाही शामिल होंगे।;

Update:2019-03-17 08:53 IST
फ़ाइल फोटो

नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश के नेताओं की बैठक बुलाई है। सीएम योगी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, संगठन महामंत्री सुनील बंसल, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और केशव मौर्या, सूर्य प्रताप शाही शामिल होंगे।

उधर दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शनिवार देर रात संपन्न हो गई है। इसमें कई राज्यों के लिए लोकसभा उम्मीदवारों के नामों विचार किया गया है। जिसका एलान रविवार को हो सकता है।

ये भी पढ़ें...लोकसभा चुनाव : राहुल के आरोपों से नाराज बीजेपी पहुंची चुनाव आयोग

बैठक में शामिल होने के लिए वरिष्ठ मंत्री अरुण जेटली, राजनाथ सिंह सुषमा स्वराज सहित कई नेता भाजपा हेडक्वार्टर पहुंचे थे। इनके अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज चौहान, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत, भाजपा नेता नित्यानंद राय समेत कई नेता बैठक में शामिल हुए।

संभवता इस बैठक में 11 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान वाली सीटों के उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला लिया गया है। चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पहले चरण में बीस राज्यों की 90 सीटों पर मतदान होना है।

ये भी पढ़ें...यूपी की दो सीटों पर बीजेपी के साथ मिलकर अपना दल लड़ेगा चुनाव

भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक समिति की बैठक में सबसे पहले पश्चिमी उत्तरप्रदेश की सीटों पर फैसला लिया जा सकता है। इनमें नोएडा, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बागपत, बिजनौर, कैराना, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ शामिल हैं।

इस समय नोएडा का प्रतिनिधित्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा और गाजियाबाद का प्रतिनिधित्व पूर्व जनरल वीके सिंह कर रहे हैं। भाजपा इन सीटों पर कुछ उम्मीदवारों का टिकट काट सकती है और नए चेहरों को मौका दे सकती है।

ये भी पढ़ें...बीजेपी में टिकट के लिए मंथन, CEC की बैठक में PM मोदी मौजूद

Tags:    

Similar News